बच्चों को कैच अप कोर्स कराने के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ

जेटी न्यूज

चेरियाबरियारपुर. करोना काल के दौरान सरकारी स्कूलों में बच्चों की बाधित हुई पढ़ाई को पाटने के लिए 01 अप्रैल से कैच अप कोर्स प्रारंभ किया जाएगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने विधिवत सारी तैयारियां पूरी कर ली है. जानकारी अनुसार बच्चों को कैच अप कोर्स कराने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. उक्त क्रम में गुरुवार को विभिन्न संकुल संसाधन केन्द्रों पर संकुलाधीन शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया गया. उक्त बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशीष कुमार गुप्ता ने बताया अलग अलग ग्रुप बनाकर कर हरेक संकुल में दो प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर के द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. अप्रैल माह से लगातार तीन महीने तक बच्चों को अगली कक्षा में पिछले कक्षा का कैच अप कोर्स कराकर कोरोना काल के दौरान बाधित हुई पढ़ाई को पाटने का प्रयास किया जाएगा.

 

ताकि बच्चे अगली कक्षा में हिचकिचाहट महसूस नहीं करें. उक्त प्रशिक्षण हेतु विभाग द्वारा निर्धारित प्रति शिक्षक स्टेशनरी एवं खाना हेतु 130 रूपए संकुल समन्वयकों को व्यय करना है. वहीं शिक्षकों ने नाम नहीं छापने की बुनियाद पर बताया दो रुपए का कलम, तीन रुपए का पैड एवं खाना के नाम पर एक लिट्टी एवं दो मिठाई खिलाकर संकुल समन्वयकों द्वारा शिक्षकों की हकमारी की जा रही है.

Related Articles

Back to top button