चोरों ने कि किराना दुकान में सटर का ताला तोड़कर हजारों की चोरी

जेटी न्यूज
वीरपुर बेगुसराय।

वीरपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी मुनिचक गाँव निवाशी महेश प्रसाद दिवाकर के बेगुसराय वीरपुर संजात पथ में वीरपुर पेट्रोल पंप और पकड़ी चौक के बीच 200 मीटर की दुरी पर स्थित महेश जेनरल स्टोर में बीती रात अज्ञात चोर के द्वारा दुकान के सटर का ताला तोड़कर 13 हजार नगदी समेत करीब लाखों रुपए की समान को चोरों ने चोरी कर ली।दुकानदार महेश प्रसाद दिवाकर ने बताया कि हर दिन के तरह वृहस्पतिवार को भी शाम के समय करीब छह बजे अपनी दुकान को बंद कर अपने घर चला गया।जब शुक्रवार की सुबह में समय करीब आठ बजे अपने दुकान को खोलने पहुँचा तो हमने पाया कि अगले सटर का चार टाला टूटा हुआ है और साइड में टूटा हुआ ताला पड़ा दिखा जिसके बाद शक हुआ कि लगता है मेरे दुकान में चोरी हो गया है जब सटर को उठाया तो पाया कि अंदर वाला सटर का भी ताला टूटा हुआ है और दुकान का सामान तहस नहस करके फेका हुआ है।

जब दुकान में रखे गए सामान की जाँच की तो पता चला कि कीमती सामान जैसे गुटका, सिगरेट,पान मसाला से भरे दस झोला को लेकर पिछले वाली गेट से चोर भाग गया।इस चोरी की कांड में 13 हजार नगदी समेत लाखों रुपए की नुकसान हुई है।इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है।आवेदन मिलने के बाद इसकी जाँच कर कानूनी कार्यवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button