*अविश्वास प्रस्ताव में उप सभापति का कुर्सी रही बरकरार। राज्यसभा सांसद ने दी बधाई। समाचार संपादक रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर सबकी खबर, हमसे जुड़ने के लिए:-८७०९०१७८०९, W:- ९४७०६१६२६८, ९४३१४०६२६२ पर संपर्क करें।*
ब्यूरो रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के नगर भवन में नगर उप सभापति शरीक रहमान लवली पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव को फिर से 17 पार्षदों ने नकार दिया, तथा कहा कि सभी आरोप निराधार है। मालूम हो कि इसके पूर्व भी गत 9 जुलाई को उप सभापति पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव में इनके साथ भारी संख्या में पार्षदगण एक जुट थे। जिसके कारण मुख्य पार्षद की टीम कोरम भी पूरा नही कर पाई थी।
वहीँ तीन पार्षदों के कारण आज दुबारा बैठक कीया गया। उसमे भी मात्र पांच पार्षदों में भारती कुमारी, शकीला खातून, सुनील पासवान, प्रदीप कुमार, नजिमा खातून को इसलिए सामिल होना पड़ा कि इनकी ये तीसरी बैठक थी। वहीँ लगातार तीन बैठक की अनुपस्थिति सदस्यता के लिए खतरा हुआ करती है। इधर हमारे पार्षद साथियों ने सिरे से नकार दिया और दो बार अविश्वास को लेकर बैठक नगर परिषद के इतिहास की पहली घटना है।
जब दोनों बार मुझे सफलता मिली और मेरी उप सभापति की कुर्सी बची रह गई। इसके लिए में पार्षद विनोद गुप्ता, उषा देवी, आनंद भूषण, प्रदीप साह शिवे, कल्पना राज, मीरा मिश्रा, रूबी कुमारी, संजय मुन्ना, उमेश वर्मा, सुनील महतो, भारती कुमारी, शकीला खातून, प्रदीप कुमार ,रिंकू देवी, सुनील पासवान, मोनिका चौरसिया, रंजू कुमारी, बैजंती कुमारी, नाजिमा खातून, वीणा देवी, संजीव गुप्ता आदि को धन्यवाद देता हूँ तथा अपने विरोधी पार्षद साथियों का भी सम्मान करता हूँ।
इधर उप सभापति की कुर्सी बच जाने पर उनके खेमा में बेहद खुशी देखा गया। वहीँ राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने शारिक रहमान लवली को बधाई देते हुये कहा कि नगर परिषद क्षेत्र ने बेहतर काम करेंगे इसकी उम्मीद करता हूँ। उपाध्यक्ष के कार्यकुशलता के कारण ही दुबारा से अविश्वास प्रस्ताव में जीत हुई है।