गुड्डी रानी 461 व रूपेश ने 458 अंक लाकर क्षेत्र का नाम किया रौशन। सफलता से बच्चों के माता- पिता, अभिभावक व शिक्षकों में खुशी।

जेटी न्यूज़
खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के पतला गांव की छात्रा गुड्डी रानी एवं बरियारपुर पूर्वी गांव के छात्र रुपेश ने मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर अंक लाकर ना सिर्फ विद्यालय ही नहीं, बल्कि अपने क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है. पतला गांव निवासी मदन कुमार व प्रेमा कुमारी की पुत्री गुड्डी रानी ने 461, बरियारपुर पूर्वी गांव निवासी शिवशंकर महतो व जानकी देवी के पुत्र रुपेश कुमार 458, शाहपुर निवासी रंजीत कुमार राज व रीना कुमारी की पुत्री नेहा राज 457, बिदुलिया गांव के कारी सहनी का पुत्र शिवम कुमार 453, बाड़ा पंचायत के तेतराही निवासी लालो यादव का पुत्र अरुण कुमार 449, सागी निवासी सोहिल अहमद व मोबीना खातुन का पुत्र अल्सुफयान 449, तेतराही गांव के सुरेश यादव का पुत्र अखिलेश कुमार 447, उसी गांव के सुलेन यादव का पुत्र मदन मोहन कुमार 447, मसुराज गांव के राम उदय यादव व पवन देवी का पुत्र मिथलेश कुमार 440, बरियारपुर पूर्वी के सुरेश दास व रिंकी देवी का पुत्र सुमन कुमार 438, उसी गांव के रामरक्षा महतो व रामसुमारी देवी का पुत्र राजाबाबू 435, बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर निवासी स्व विनोद दाव व रसोइया अनिला देवी के पुत्र राजीव कुमार 435, मलमल्ला गांव निवासी सीवेश दास का पुत्र रुपकमाल कुमार 435, तेतराही के रामकुमार दास व पिंकू देवी का पुत्र रामसुजीत कुमार 433, मसुराज के बिजुल यादव व संजू देवी का पुत्र नीतीश कुमार 431, बरियारपुर पश्चिमी गांव के दिलीप पंडित व रंजू देवी का पुत्र हेमलता कुमारी 418, दौलतपुर पंचायत के चलकी निवासी मनोज महतो का पुत्र तपेश्वर कुमार 409, रामरतन प्रसाद सिंह व पार्वती देवी की पुत्री पल्लवी प्रिया 407, बरियारपुर पश्चिमी गांव के अरुण कुमार महतो व संगीता देवी की पुत्री पूजा कुमारी 400 एवं उसी गांव के पन्नालाल महतो व विमल देवी की पुत्री नेहा कुमारी ने 400 अंक लाकर अपने विद्यालय के साथ- साथ इलाके का नाम रौशन किया है.

इन छात्रों ने विद्यालय में सर्वाधिक अंक लाकर सभी का मान- सम्मान बढ़ाया.उत्तीर्ण छात्र- छात्रा राजकीयकृत किसान उच्च विद्यालय तारा बरियारपुर, श्रीदुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल सहित अन्य विद्यालयों के हैं.छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ- साथ विद्यालय के शिक्षकों के अलावा अपने पूर्व के विद्यालय के प्रधानाध्यापक को देते हुए कहा कि आगे चलकर वह एक बेहतर नागरिक बनना चाहते हैं.अपने बेटे बेटियों के इस सफलता पर माता-पिता गौरवान्वित महसुस कर रहे हैं. वहीं इलाके के लोग सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं.विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, मधुसूदन पासवान, शिक्षक नाथो शर्मा, रोहित कुमार, राजाराम महतो, ओमशंकर कुमार, शिवजी कुमार, राजेन्द्र कुमार, श्रीकांत कुमार, मनीष कुमार, विपिन कुमार, रामशंकर महतो, राजेश कुमार, संतोष कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने भी सफल छात्र- छात्राओं के सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना ईश्वर से की है.

Related Articles

Back to top button