बेनीपट्टी के मोहमदपुर नरसंहार के आरोपियों की हुई आज भी कुर्की जब्ती

जेटी न्यूज मधुबनी

बेनीपट्टी थाना के महमदपुर गांव में होली के दिन हुई गोलीबारी व हत्याकांड के फरार आरोपितों के खिलाफ घटना के बाद से लगातार कार्रवाई तेज हो गयी है। न्यायालय के आदेश पर खिरहर थाना पुलिस ने कांड के चौथे नंबर पर आरोपित खिरहर थाना क्षेत्र के सेमहली निवासी ललन साफी का पुत्र सिंघेश्वर भारती उर्फ फूलबाबू के घर भारी पुलिस फोर्स के साथ कुर्की जब्ती कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपित के घर का चौखट से लेकर खिड़की को तोड़कर घर में रखा सारा सामान को सूची बनाकर वाहन पर लादकर ले गई। पुलिस ने कुर्की के क्रम में घर से बिस्तर, पेटी, बक्सा, गोदरेज, कपड़ा, फ्रिज, अन्य सारा सामान अपने साथ ले गई।

कुर्की जब्ती की कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे सर के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि शेष बचे फरार अभियुक्तों ने भी शीघ्र ही समर्पण नहीं किया तो सभी के घर कुर्की जब्ती होनी तय है। कुर्की जब्ती की कार्रवाई में घर का सारा सामान जब्त कर ली गई है। जहां से देर शाम तक पुलिस कुर्की जब्ती की कार्रवाई में जुटी थी। कुर्की जब्ती की कार्रवाई में किरण सचिव अशोक कुमार सहित दर्जनों पुलिसकर्मी भी शामिल थे। गौरतलब है कि पिछले दिनों पुलिस पदाधिकारियों ने बेनीपट्टी थाने के गैवीपुर, त्यौंथ,पौआम, महमदपुर और फिर हर थाने के सेम्हली गांव ढोल बजाकर कोर्ट अथवा पुलिस के समक्ष सरेंडर करने का आदेश देते हुए फरार 9 आरोपितो के घर इश्तिहार चुका दिया था। बता दें कि फरार आरोपितो ने गत 29 मार्च के होली के दोपहर गोलीबारी कर महमदपुर मैं 6 लोगों को भून दिया था। जिसमें 5 लोगों की मौत हो चुकी है और अब भी एक घायल अवस्था में जीवन मौत की लड़ाई से जूझ रहा है। पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि आज से कुर्की जब्ती की कार्रवाई प्रारंभ है। फिलहाल कुर्की की कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button