बेनीपट्टी मोहमदपुर नरसंहार के परिजनों से मिले राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के संयोजक

जेटी न्यूज मधुबनी

मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में मोहम्मदपुर गाँव में 5 क्षत्रियों के वीभत्स हत्याकांड में मृतकों के घर उनके परिजनों से मिलने के लिए राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा पहुँचे और उनसे मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को इस अत्यधिक दुख की घड़ी में हर समय उनके न्याय की इस लड़ाई मे साथ रहने का वचन दिया, और नीतीश सरकार के स्वर्णो के प्रति अत्यचार वाली घृणित राजनीति का खुले तौर पर विरोध किया तथा कहा कि राज्य में सत्ता संरक्षित अपराधियों का बोलबाला है जिससे जनता का जीना दुश्वार है खासकर के स्वर्ण समाज के लोगो का,इस हत्याकांड में मारे गए लोगो के आश्रितों को एक एक करोड़ की मुआवजा,उनके घरवालों के लिए योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी तथा इस केस को स्पीडी ट्रायल से चलाकर हत्यारों के लिए फांसी की मांग की है।

पार्टी की बिहार महिला प्रदेश अध्यक्षा निधि सिंह मृतकों के परिवार और बच्चों से मिलकर काफी भावुक हो गई और सरकार से सवाल किया कि अब इनकी देखभाल और परवरिश कौन करेगा,इनका भविष्य पूरी तरह से अंधकारमय हो गया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश सिंह ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल करते हुए कहा कि नीतीश जी हत्याकांड में शामिल दोषियों के साथ साथ स्थानीय विधायक की संलिप्तता की भी निष्पक्ष जांच कराए नही तो पीड़ित परिवार के न्याय के लिए पार्टी देशव्यापी जनांदोलन करेगी। मौके पर मौजूद पार्टी के भोजपुर जिलाध्यक्ष मनमोहन सिंह ने सरकार से हत्यारों का एनकाउंटर करने की मांग की। रवि सिंह,अक्षत सिंह,राजेंद्र सिंह सहित विभिन्न जिले के जिलाध्यक्ष और दर्जनों पार्टी पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थें।

Related Articles

Back to top button