236 महिला -पुरूषों को दिया गया कोरोना रोधी टीका।

जेटी न्यूज।

नावकोठी (बेगूसराय)
वैश्विक कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण टीकाकरण में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पीएचसी नावकोठी , एपीएचसी देवपुरा, पहसारा,उपस्वास्थ्य केन्द्र गम्हरिया में रविवार को टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कुल 236 व्यक्तियों को कोरोनारोधी टीका दिया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष गाँधी ने बताया कि पीएचसी नावकोठी में 236 व्यक्तियों को कोरोना रोधी टीका दिया गया। मौके पर टीका कर्मी मीना कुमारी, रीणा कुमारी हीरामणी कुमारी,सीमा कुमारी, डाटा इंट्री आँपरेटर पंकज प्रसाद सिंह, शुभम कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button