भ्रष्टाचार के खिलाफ भाचेपा की बैठक


प्रदीप कुमार नायक/जेटी न्यूज
मधुबनी::- *भारतीय चेतना पार्टी* की बैठक केंद्रीय कार्यालय सूरत गंज मधुबनी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार महतो की अध्यक्षता मे हुई बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा बढ़ती मँहगाई, भ्रष्टाचार से गरीबों का हाल बेहाल है, गरीबों को एक तरफ रोजगार नहीं है तो दूसरे तरफ दो वक्त की रोटी के लिए देश से प्रदेश तक रोजगार के लिए मारा मारा फिरते हैं तो दूसरी तरफ लोग भूखे मर रहे हैं, फिर भी इस देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेरोजगारी खत्म होने की बात कह रहे हैं लगता है इस देश में हुकूमत करने का तौर तरीका ही बदल गया है धार्मिक एवंं जाति उन्माद फैला कर और लोगो मे धार्मिक उन्माद फैला कर वोट की राजनीत की जा रही है उन्हें किसानों, मजदूरों का तनिक भी ख्याल नहीं है अगर उन्हे ख्याल होता तो किसानों पर लाया गया 3 काला कानून वापस ले लेते तभी इस देश के लोग मोदी के निजीकरण से बैंकों में ताला लगा हुआ है सभी बैंक के कर्मचारी बेरोजगारी के डर से बैंकों में ताला बंदी कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मोदी के गलत नीतियों के खिलाफ देश की 1 अरब 40 करोड़ जनता को गोल बंद होकर विरोध करना चाहिए पार्टी के राष्ट्रिये उपाध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा योजना से लेकर इंद्रा आवास तक घोटाला ही घोटाला है सरकार के तमाम मंत्री ऐसो आराम से अपने ज़िंदगी गुजर बसर कर रहे हैं तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र के DGP ने गृह मंत्री पर जो आरोप लगाये है उसकी CBI से जाँच कराओ प्रांतीय अध्यक्ष

डॉ उमेश सुशाकर ने कहा कि सरकार में दागी मंत्रीयों पर करवाई सरकार को करनी चाहिए एक तरफ शराब माफियाओं के साथ मंत्री, विधायक, पदाधिकारी एवं जो भी भ्रष्टलोग हो उसे ग्रिफ्तार किया जाए अपने
कार्यकर्ताओं से कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं को जोर शोर से लगने को कहा साथ ही पंचायत चुनाव में जिला स्तर पर संगठनात्मक टीम बना कर चुनाव लडी जाए, जिला अध्यक्ष विनोद प्रसाद गुप्ता ने कहा कि इंद्रा आवास नगर परिसाद मधुबनी में 10 करोड़ 40 लाख रूपये के भारी लूट कार्यपालक पधाधिकारी जटा शंकर झा की जाँच में संलिप्ता पायी गयी है उसके बावजूद भी जिला पदाधिकारी को आवेदन देने के बाद भी मुकदमा दर्ज एवं गिरफ्तारी नहीं की गई है नगर परिसद में हुए घोटाले एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ़ दिनांक 23/03/2021 को भूख हड़ताल जिला एवं नगर के संयुक्त ततुवाधान में किया जायेगा दिन के 11 बजे , इस बैठक में नगर अध्यक्ष बिरेंद्र बारी, नगर उपाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण, महिला जिला अध्यक्ष आशा देवी, गणेश झा, शंकर पासवान, विजय कुमार महतो, अरविंद कुमार, बिंदे पंजियार, बिनोद रॉय, संजय मंडल, सुनील शाह, मंटू शाह,अशोक कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे!!!

Related Articles

Back to top button