*बिहार राज्य शिक्षक संघ के द्वारा आगामी 18 जुलाई 2019 को विधानसभा के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। समाचार संपादक रमेश शंकर झासमस्तीपुर बिहार। सब पर नजर सबकी खबर हमसे जुड़ने के लिए:- ८७०९०१७८०९, W:- ९४७०६१६२६८, ९४३१४०६२६२ पर संपर्क करें।*
समाचार संपादक रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आज बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के तत्वाधान में समस्तीपुर जिला शिक्षक संघ, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, टीईटी- एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित परिवर्तनकारी शिक्षक संघ, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, के प्रखंड स्तरीय बैठक किया गया। वहीँ बैठक रा० मध्य विद्यालय नंदनी के परिसर में भी आयोजित किया गया।
इस बैठक की अध्यक्षता रामप्रवेश के द्वारा किया गया। बैठक में सुप्रीम कोर्ट न्यायादेश के बाद संघर्ष बिचार विमर्श हुआ। जिसमे आगामी 18 जुलाई 2019 को विधानसभा के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को सफल बनाने पर सभी पदाधिकारियों का आह्वान किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड के सभी शिक्षकों से इस आगामी धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होकर एकता प्रदर्शित करने की अपील की गई है। बैठक में निम्न पदाधिकारी द्वारा यह निर्णय लिया गया की सभी शिक्षक सामूहिक अवकाश तथा संपूर्ण विद्यालय में तालाबंदी रहेगी।
इस बैठक के मौके पर दयानंद झा, विकास कुमार, सरोज सहनि, राजीवन महतो, रघुवंश राय, राधेश्याम सिंह, श्याम राय, सुबोध राय, विजेंदर राय, विनोद राय, रितेश सिंह, मीना कुमारी, मधुकर कुमार, मेघन सहनि, राणा अजय सिंह, विजय कुमार सिंह, मोहम्मद इब्राहिम, धीरज कुमार इत्यादि शिक्षक उपस्थित थे।