प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पुष्पांजलि सभा के रूप में आयोजित की गई

समस्तीपुर: प्रखंड के मध्य विद्यालय, बेला पचरुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पुष्पांजलि सभा के रूप में आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सपना कुमारी ने किया ।इस अवसर पर बाबा साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर प्रधानाध्यापक ने कार्यक्रम की शुरुआत की उसके बाद शिक्षा सेवक कैलाश सदा, शिक्षिका इंदिरा कुमारी ,रेनू कुमारी ,विभा कुमारी ,कंचन कुमारी, विमला कुमारी, कुमारी रेनू, बीबी शकीला रहमान, शिक्षक कैलाश राम, विमल कुमार साह, शिवनाथ चौधरी ,सहेंद्र राम ने बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला ।

अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने कहा कि बाबा साहब बहुमुखी प्रतिभा के विद्वान थे,उन्होंने अपना जीवन दलित, शोषित, वंचित समुदाय को सम्मान दिलाने, श्रमिक ,किसान ,महिला को उनके अधिकार दिलाने एवं सभी नागरिकों को उनके अधिकार एवं कर्तव्य से अवगत कराने का कार्य किया ।उन्होंने कहा शिक्षित बनो संगठित हो और संघर्ष करो। उन्होंने कोई भी शॉर्टकट रास्ता अपनाने से मना किया ।आज की तिथि में पूरा संसार उनके प्रतिभा, व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रभावित होकर उनको अपना श्रद्धा सुमन निवेदित कर रहा है। हमें भी उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है ।प्रत्येक काल में ऐसे महापुरुष का अवतरण इस धरती पर होता है, जो मानवता को आगे बढ़ाने का कार्य करता है,उन्हीं में से एक थे भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमरॉव अम्बेडकर। मौके पर इंदर कुमारी एवं रेनू कुमारी ने सु मधुर गीत गाकर बाबा साहब को याद किया।

 

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार

Related Articles

Back to top button