पटोरी थाना क्षेत्र के धर्मपुर बांदे गांव मे प्रेस लिखी गाड़ी से 11 कार्टून विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार,भेजा गया जेल

पटोरी थाना क्षेत्र के धर्मपुर बांदे गांव मे प्रेस लिखी गाड़ी से 11 कार्टून विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार,भेजा गया जेल

जेटी न्यूज़ /पटोरी

बीते मंगलवार की देर रात स्थानीय पुलिस ने गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के धर्मपुर बांदे गांव से गुजर रही काले रंग की प्रेस लिखी सैंट्रो कार को रोक तलाशी ली । तलाशी के दौरान उक्त कार से 11 कार्टूनों मे रखी 336 बोतल विदेशी शराब बरामद किया । वही उक्त गाड़ी मे चालक के रूप मे सवार कारोबारी को भी गिरफ्तार कर कार सहित थाने ले आई ।

गिरफ्तार कारोबारी ने पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान अपने आपको जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के निकसपुर गांव निवासी इन्द्रदेव राय के पुत्र सुजीत कुमार यादव बताया है । पुलिस ने उक्त कारोबारी को बुधवार को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया । उक्त जानकारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने दी

Website editor :- savita maurya

Related Articles

Back to top button