जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र दे कर किया गया सम्मानित

जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र दे कर किया गया सम्मानित


जेटी न्युज
मोतिहारी,पु.च।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में कोविड-19 महामारी से सुरक्षा हेतु समुचित प्रबंधन एवं कार्यों के चित्रण से संबंधित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का लोकार्पण किया गया। यह फिल्म जिला प्रशासन के अधिकारिक फेसबुक पेज @DMECMotihari एवं टि्वटर हैंडल @Dm-Motihari पर उपलब्ध है । विदित हो की जिला प्रशासन, पूर्वी चंपारण ने स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, यातायात विभाग आदि की मदद से अभूतपूर्व कार्य किया है, जिसकी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर प्रशंसा हुई है ।

ऑक्सीजन के घोर संकट की स्थिति में भी जिले में ऑक्सीजन की प्रर्याप्त उपलब्धता रही। इसके लिए जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया एवं बिहार भवन, दिल्ली के न्यूजलेटर के मुख्य पृष्ट पर प्रकाशित किया गया।


जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, पूर्वी चंपारण द्वारा पूर्व कार्यकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भीम शर्मा के देखरेख में इन सभी कार्यों को प्रदर्शित करती हुई एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण किया गया है।
फिल्म का निर्देशन, पटकथा एवं वॉइस ओवर सन्नी कुमार मिश्रा, संपादन एवं शोध अंकित कुमार एवं छायांकन विकाश कुमार के द्वारा की गई है। हामिद रजा एवं रजनीश गुप्ता का भी इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा।इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा, वरीय पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम आदि के पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button