श्रावण मास के प्रथम सोमवारी को बटुकेसर नाथ मंदिर में उमड़ी भीड़।

श्रावण मास के प्रथम सोमवारी को बटुकेसर नाथ मंदिर में उमड़ी भीड़।

 

 


*जे०टी०न्यूज:-*

केसरिया/पू०च०

श्रावण मास की पहली सोमवारी को सुप्रसिद्ध बटुकेशवर नाथ महादेव मंदिर में करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।इसको लेकर अहले सुबह से हीं मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी।वहीं पूरे दिन शिवभक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा। सत्तरघाट स्थित गंडक चकिया के बुढ़ी गंडक सहित अन्य नदियों से जल भर कर कांवरिया बोल बम,हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए मंदिर पहुंचे।जहां जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की।इधर,विधि-व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा।पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी थानाध्यक्ष गौरी कुमारी के नेतृत्त्व में एसआई पंकज कुमार,एएसआई रामजी सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान मंदिर परिसर से लेकर भीड़ वाले क्षेत्र तक मुस्तैद रहे।

 

वहीं शिव भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर कांवरिया मार्ग में विभिन्न संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा फलाहार,शुद्ध पेयजल व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई थी।अत्याधिक भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी रही।एसएच 74 मार्ग के कदम चौक से पीताम्बर चौक तक सड़क पर वाहन रेंगते दिखे।ज्ञात हो कि दो वर्ष के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का द्वार खोला गया।

Related Articles

Back to top button