बाबा साहब के जयकारों से दिनभर गूँजेयमान रहा दरभंगा का आंबेडकर छात्रावास परिसर

जेटी न्यूज़। दरभंगा।

संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के जयंती दिवस का आयोजन शहर के अंबेडकर छात्रावास स्थित किया गया। देर रात से ही बाबा साहब के नारों में आसपास का माहौल परिवर्तित रहा। जयंती दिवस के रात्रि में आयोजित इस अवसर पर बाबा साहब के छायाकृति स्वरूप तैयार की गई केक को काटते हुए प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया। जिसमें राजद जिला राजद प्रवक्ता अमित सहनी, भीमा आर्मी अध्यक्ष भोला पासवान, आसपा अध्यक्ष राजेश पासवान, कांग्रेसी नेता समीर दयाल उर्फ दीपक एवं ग्रीन एंड क्लीन दरभंगा के कृष्णा कुमार ने प्रमुख रूप से शिरकत किया। इस अवसर पर जिला राजद प्रवक्ता अमित सहनी ने कहा कि देशभर में आज धूमधाम से संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी की जयंती मनाई जा रही है। उन्होंने भारत की आजादी की लड़ाई में ना सिर्फ एक अहम भूमिका निभाई बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए संविधान निर्माण की भी जिम्मेदारी उठाई। भीम आर्मी अध्यक्ष भोला पासवान ने कहा कि उन्होंने देश से जाति प्रथा और समाज में कुव्यवस्था को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी। आसपा अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि आजीवन बाबा साहब का मानना था कि सभी जाति के लोगों को एक जैसा अधिकार मिलें।

कांग्रेसी नेता समीर दयाल ने कहा कि बाबा साहब अपने जीवन में बहुत यातनाएं झेलीं लेकिन कभी किसी कमजोर का साथ नहीं छोड़ा। यही वजह है कि वे आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। वहीं ग्रीन एंड क्लीन के कृष्णा कुमार ने कहा कि उन्‍होंने मूक और अशिक्षित सहित निर्धन लोगों को जागरुक बनाने के लिये मूकनायक और बहिष्कृत भारत साप्ताहिक पत्रिकायें संपादित किया था। जिसका अवलोकन आज के नई पीढ़ियों को करने की भी जरूरत है।

Related Articles

Back to top button