पीयूष गोयल ने कहा है कि महाराष्ट्र को अब तक भारत में सबसे अधिक ऑक्सीजन प्राप्त हुई है

Congress Said Modi Government Should Remove Piyush Goyal As Rail Minister -  कांग्रेस ने की रेल मंत्री पीयूष गोयल को हटाने की मांग, निजी फर्म से संबंध  का आरोप - Amar Ujala

नई दिल्लीः केंद्रीय रेल, वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले और खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि भारत सरकार सभी हितधारकों के साथ मिलकर भारत में अधिकतम ऑक्सीजन उत्पादन सुनिश्चित करने  के लिए काम कर रही है। एक ट्वीट में, उन्होंने कहा कि हम ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता का वर्तमान में 110 प्रतिशत उत्पादन कर रहे हैं और औद्योगिक उपयोग के लिए उपलब्ध सभी ऑक्सीजन को चिकित्सा उपयोग के लिए प्रदान कर रहे हैं। श्री गोयल ने कहा कि केंद्र राज्य सरकारों के साथ हर रोज संपर्क में है ताकि उनकी आवश्यकताओं का आकलन किया जा सके और उनकी हरसंभव तरीके से मदद की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि कल ही प्रधानमंत्री ने अपनी समीक्षा में बताया कि केंद्र और राज्यों को इस संकट के समय में तालमेल के साथ काम करना चाहिए। इस मुद्दे पर राज्य सरकारों द्वारा की जा रही राजनीति पर दु:ख व्यक्त करते हुए, श्री गोयल ने कहा कि महाराष्ट्र ने अब तक भारत में ऑक्सीजन की सबसे अधिक मात्रा प्राप्त की है।

 

(साभारः पीआईबी)

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार 

Related Articles

Back to top button