ऑक्सीजन प्लांट में हुई दंडाधिकारियों की तैनाती:– जिला पदाधिकारी

बेतिया।

कोरोना संक्रमितओं की संख्या में, लगातार वृद्धि होने के कारण,संक्रमितों को देख रेख में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं हो, इसके अनुरूप इलाज करने की आवश्यकता पड़ रही है ,किसी भी सूरत में, ऑक्सीजन की कमी नहीं हो, इसके लिए जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने हर स्तर पर पहले से ही पहल करने को कहा है, वर्तमान में ऑक्सीज गैस, पूर्वी चंपारण का हरसिद्धि से मंगाई जा रही थी, इधर उद्योग विभाग ने, जिले के लिए गोपालगंज से, ऑक्सीजन गैस लेने की अनुमति दे दी है ,जिले के सभी अस्पतालों एवं जीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में , अबाध रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए, ऑक्सीजन प्लांट में दंड- अधिकारियों की तैनाती की गई है, जिलाधिकारी ने अधिकारियों की तैनाती 24 घंटे के लिए रोस्टर के अनुसार की है, पूर्वी चंपारण के गायत्री मेडिकल एंड ऑक्सीजन सप्लाई में ,विकास पदाधिकारी, शशि सिंह,एवन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी,मोहम्मद हैदर अली के नाम शामिल हैं, जबकि गोपालगंज के ऑक्सीजन प्लांट में, सिकटा के सहकारिता पदाधिकारी, गुलाम खाजा तथा बैरिया के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी,रवि कुमार की तैनाती की गई है। इन पदाधिकारियों की ऑक्सीजन प्लांट में तैनाती हो जाने से ,ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति में कमी नहीं हो पाएगी।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button