दरभंगा राजद जिला अध्यक्ष उमेश राय ने डीएमसीएच के कुव्यवस्था पर उठाये सवाल

दरभंगा।:-

दरभंगा जिला राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष उमेश राय ने डीएमसीएच एवं सीविल सर्जन दरभंगा के स्वास्थ्य ब्यबस्था को देखकर कहा है कि बिहार सरकार बिहार की जनता की मौत के हबाले कर चुकी है। खास कर दरभंगा जिला में स्वास्थ्य ब्यबस्था साफ़ समाप्त प्रायः है। मुझे बताया गया है कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मात्र 6 बेड भेन्टिलेटर युक्त तथा 22 बेड सेमी भेन्टिलेटर युक्त है। इन्हीं कुल 28 बेड के सहारे पूरे दरभंगा, मधुबनी समस्तीपुर एंव सुपौल जिलों के कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। रख रखाव एवं उचित देखभाल के अभाव में एक दर्जन से अधिक एम्बुलेंस डीएमसीएच मैदान में धूल फाक रही है। सीविल सर्जन दरभंगा इन एम्बुलेंस से अनभिज्ञ हैं। जिले में जो भी एम्बुलेंस कार्यरत है सब के सब प्राइवेट हैं। असहाय, मजबूर गरीब मरीज के परिजन जैसे तैसे अपने मरीज को किसी कीमत पर इलाज के लिए इधर उधर चक्कर काट कर हर हाल हाल में ईलाज के लिए मजबूर हो रहें हैं । यहाँ आज तक आक्सीजन प्लांट चालू नहीं हो पाया है। जिससे निर्बिबाद आक्सीजन की आपूर्ति मरीजों को उपलब्ध हो सकेगा। ईलाज, भेन्टिलेटर, आक्सीजन की सब हवा हवाई साबित हो रहा है।पिछले पांच सालों से सूपर स्पेसलीटी वार्ड जो सफेद हाथी का दॉत साबित हो रहा है उसे तत्काल एक हजार बेड का कोविद वार्ड के रूप में चालू करने की मांग की है। दरभंगा जिला के स्वास्थ्य ब्यबस्था को कोई देखने बाला नहीं है। बिहार की सरकार कुम्भकर्णी निद्रा में सोई हुई है।हवा हवाई बयान बाजी छोड़ कर दरभंगा जिला में लचर स्वास्थ्य ब्यबस्था में अविलम्ब अॉक्सिजन की आपूर्ति करने , भेन्टिलेटर एवं सहरजमीनी ईलाज सुनिश्चित कर लाचार, मजबूर मरीजों की जान बचाई जा सकती है।इस संकट की घड़ी में अविलम्ब स्वास्थ्य ब्यबस्था सुधारने की बिहार की सरकार से मांग की है।

Edited  By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button