बेनीपट्टी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते नेपाली देसी शराब के साथ पांच तस्कर को किया गिरफ्तार

 मधुबनी।

बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बसैठ में डीकेबीएम सड़क पर कार्रवाई करते हुए 7200 सौ बोतल नेपाली देसी शराब जब्त की है। साथ ही पुलिस ने पांच कारोबरी को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावे तीन वाहन भी जब्त की गई है। गिरफ्तार कारोबारियो की पहचान क्रमशः दरभंगा जिला के गंगवार के विष्णु कुमार, मधुबनी के साहरघाट के मिक्कू कुमार, सीतामढ़ी के चरौत के संजय कुमार, दरभंगा देवरी के नूर आलम और दरभंगा जाले के ही पुन्नू कुमार के रूप में की गयी है।प्रभारी एसएचओ रवींद्र प्रसाद ने बताया कि पिपरौन से गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई में प्रभारी एसएचओ के साथ एएसआई शेषनाथ प्रसाद और पुलिस बल शामिल थें। प्रभारी एसएचओ ने बताया कि सभी कारोबरियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button