महान शासक, शेरशाह सूरी की पुण्यतिथि पर दिया गया कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्ति का संदेश! 

बेतिया।

भारत के महान शासक, शेरशाह सूरी के पुण्यतिथि पर विजुअल कार्यक्रम के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि आज ही के दिन 22 मई 1545 को भारत के महान शासक, सम्राट शेरशाह सूरी का निधन हुआ था ,उनका सारा जीवन भारत की अखंडता एकता सामाजिक खुशहाली सुख शांति समृद्धि एवं विकास के समर्पित रहा! सूर सम्राज्‍य के संस्‍थापक सूरी ने1540 से 1556 तक उत्‍तर भारत पर शासन किया! इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल,अमित कुमार लोहिया एव डॉ0 शाहनवाज अली ने कहा कि शासन काल में पहली बार रुपया जारी किया! सूरी ने पाटलिपुत्र शहर का पुननिर्माण करके उसे पटना नाम दिया!

चटगांव से ग्रांट ट्रक रोड का विस्‍तार किया, जो आज बांग्‍लादेश से काबुल तक मौजूद है! भारत की अखंडता एवं एकता के लिए चंदेल राजपूतों के खिलाफ युद्ध लड़ते हुए ,कलिंगर के किले में हुए विस्‍फोट में उनकी मौत हो गई! आम जनमानस के लिए सम्राट शेरशाह सूरी के अतुल योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता !स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल के लिए जगह जगह कुओ को खुदा गया ! मुसाफिरों के ठहरने के लिए उत्तम दर्जे का धर्मशाला का निर्माण कराए गए !सड़कों के किनारे छायादार वृक्ष लगाए गए, ताकि आने जाने वाले मुसाफिरों को आसानी हो एवं उन्हें स्वच्छ एवं शुद्ध हवा मिल सके! डाक व्यवस्था, न्याय व्यवस्था को मजबूती प्रदान की गई !जमीनों की पैमाइश कराई गई !शहर एवं गांव में पाठ शालाओं की स्थापना की गई ताकि शिक्षा आम जनमानस के बच्चों तक आसानी से पहुंच सके! किसानों, श्रमिकों एवं व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए विशेष योजनाएं बनाई गई थी! खेतों की सिंचाई के लिए नहरों की खुदाई कराई गई !अपने अल्प शासनकाल में सम्राट, शेर शाह सुरी ने जो रचनात्मक कार्य किए वर्तमान समय एवं आने वाले शासकों के लिए मार्गदर्शन है!

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button