सड़क हादसे में घायल बच्ची की मौत, एक घायल
कोटवा,(पूर्वी चंपारण ): थानाक्षेत्र के दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में रविवार की संध्या एक 8 वर्षीय बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गए। घायल बच्ची की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतका राजापुर मठिया,प्रयागी टोला निवासी रमेश कुमार यादव की 8 वर्षीय पुत्री पलक कुमारी बताई गई है।ठोकर मारने वाले बोलेरो सहित चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ पुलिस को सौंप दिया है।इधर एक अन्य हादसे में दीपउ मोड के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर रविवार की संध्या पिपराकोठी की तरफ आ रही एक ट्रक की चपेट मे आने से टेम्पू पलट गई।दुर्घटना में टेम्पु चालक भूषण सहनी घायल हो गया।घायल का इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में किया जा रहा है। घायल टलवा गांव का निवासी है।दुर्घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने टेम्पू को जब्त कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो गाड़ी को जब्त कर लिया है।थानाध्यक्ष नितिन कुमार ने बताया कि दोनो वाहनों को जब्त कर लिया गया है।
Edited By :- savita maurya 



