ऑपरेशन सिंदूर’ की गौरवगाथा को समर्पित रोहिणी की तिरंगा यात्रा
ऑपरेशन सिंदूर’ की गौरवगाथा को समर्पित रोहिणी की तिरंगा यात्रा जे टी न्यूज, दिल्ली(उषा पाठक ): दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में आज राजधानी के रोहिणी में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।यह यात्रा भारतीय सेना के साहस, बलिदान और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ऐतिहासिक सफलता को समर्पित रही, जिसने देश की रक्षा इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है।यात्रा का शुभारंभ सेक्टर-14 रोहिणी स्थित महेश्वरी अपार्टमेंट से हुआ और प्रशांत विहार के सेंट्रल मार्केट में समाप्त हुई। इस अवसर पर क्षेत्र के नागरिकों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों एवं व्यापार मंडलों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नागरिकों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति नारों के साथ, भारतीय सेना के प्रति अपने सम्मान को प्रकट करते हुए यात्रा में भाग लिया।इस,अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि है जो अपने प्राणों की बाज़ी लगाकर देश की रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत के रक्षा इतिहास में एक निर्णायक क्षण था।उन्होंने यह भी कहा कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ नेतृत्व और भारतीय सेना की वीरता का प्रतीक है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है।
श्री गुप्ता ने कहा कि यह यात्रा केवल उत्सव नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है,कि हम सभी अपने अंदर अनुशासन, बलिदान और देशभक्ति के उन मूल्यों को आत्मसात करें,जिनका प्रतिरूप हमारी सेना है।इस भव्य कार्यक्रम का समापन भारतीय सेना के प्रति गर्व, एकजुटता और सम्मान के सशक्त संदेश के साथ हुआ, जिसमें राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति जनसमुदाय की गहन प्रतिबद्धता और भावनात्मक जुड़ाव स्पष्ट रूप से झलकता है। एल.एस.