सीएम ने बिहार के मुखिया को दी बड़ी जिम्‍मेवारी, डेली भेजेंगे गांव आने वाले एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट

विष्णुदेव सिंह यादव
जे टी न्यूज, मधुबनी

बिहार सरकार ने प्रदेश के सभी मुखिया को बड़ी जिम्‍मेवारी दी है। सभी मुखिया को गांव में दूसरे राज्यों से आने वाले एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। उन्हें इस संबंध में एक रजिस्टर तैयार करने की जिम्मेदारी भी दी गई है। इसकी रिपोर्ट तैयार कर मुखिया प्रतिदिन प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) व थाना प्रभारी को भेजेंगे। फिर उस रिपोर्ट की मॉनिटरिंग हो गई।

पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी जिलाधिकारियों व उप विकास आयुक्तों (डीडीसी) को पत्र लिखकर इस संदर्भ में 11 बिंदुओं पर जानकारी संग्रहित कराने के निर्देश दिए हैं।

मीणा ने सोमवार को लिखे पत्र में कहा है कि प्रतिदिन की रिपोर्ट मुखिया वाट्सएप के जरिए थाना प्रभारी और बीडीओ को देंगे। मुखिया को इस काम में बाकायदा वार्ड सदस्य की मदद लेने और ग्राम पंचायत कर्मियों की सेवा लेने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button