कहीं ये लापरवाही पड़ न जाए भारी l

फुल्लीडुमर/बांका प्रतिनिधि

प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बैंक की शाखाओं से लेकर गांव के ग्राहक सेवा केंद्र तक महिलाओं और पुरुषों की राशि निकासी के लिए लंबी लंबी कतारें लग रही है। लेकिन राशि निकालने की दौड़ में कोरोना जैसे भयानक संक्रमण बीमारी के बारे में सरकार और प्रशासन के द्वारा दिया गया जरूरी निर्देशों को भी बुलाया जा रहा है। प्रशासन और सरकारी तंत्र के द्वारा हर संभव एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाए रखने को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

लेकिन बैंकों में यह सारे नियम धरे के धरे रह जाते हैं ।कहीं यह लापरवाही ग्रामीणों पर भारी न पड़ जाए।केड़िया स्थित यूको ग्राहक सेवा केंद्र, भारतीय स्टेट बैंक, बड़ौदा बैंक और एक दो केंद्रों पर आधार के माध्यम से भी पैसों की निकासी की जाती है ।यहां सभी केंद्रों पर सुबह के छः बजे से ही महिलाओं एवं पुरुषों की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो जाता है। यूको ग्राहक सेवा के संचालक शशि बरनवाल ने बताया कि ग्राहकों को बार बार समझाने के बावजूद शारीरिक दूरी नहीं बनाया जाता है। जो चिंता का विषय है। शारीरिक दूरी नहीं बनाए रखने एवं भीड़ अनियंत्रित होने के कारण समय के पूर्व ही ग्राहक सेवा केंद्र को बंद कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button