टीका एक्सप्रेस को डीएम ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

शिवहर :-

जिला पदाधिकारी सज्जन राजशेखर ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखा कर “टीका एक्सप्रेस” को रवाना किया। जिलाधिकारी ने बताया कि चलंत टेस्टिंग वैन से लोगों को कोरोना की जांच की जानी है। अधिक से अधिक लोग कोरोना की जांच कराएं और टीका लें। जिला प्रशासन का यही उद्देश्य है। टीका एक्सप्रेस से लोगों को टीका कराने में सहूलियत होगी। लोगों को यह सुविधा उनके घर पर ही उपलब्ध होगी और वहां उनका पूरा डिटेल रिकॉर्ड में रखा जाएगा। साथ ही टीके की दूसरे डोज की तिथि की जानकारी दी जाएगी और उन्हें दोबारा टीका लगाया जाएगा।जिला पदाधिकारी सज्जन राजशेखर ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दर घट रही है| फिर भी सभी लोगों को सचेत रहना है। आगे आने वाली चुनौती से निपटने के लिए भी पूरी तैयारी की गई है। हम लोग कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराना सरकार व जिला प्रशासन शिवहर का उद्देश्य है।जिलाधिकारी ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को टीका देने को लेकर जिला प्रशासन सभी स्तर पर काम कर रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सभी संबंधित विभाग के अधिकारी मुस्तैदी से इस कार्य में लगे हुए हैं। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त विशाल राज, सिविल सर्जन डॉ आरपी सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार विवेकानंद, केयर की डीटीएल पल्लवी बोस आदि उपस्थित रहीं ।माइक्रोप्लान के तहत शहर के विभिन्न जगहों पर टीकाकरण किया जा रहा -जिलाधिकारी ने बताया यह टीका एक्सप्रेस मुख्य रूप से शहरी क्षेत्र के लिए है| जिसे एक माइक्रोप्लान के तहत शहर के विभिन्न जगहों पर लगा कर लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, ताकि शहरी आबादी को टीकाकरण में सहूलियत होने के साथ टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जा सके। प्रत्येक टीका एक्सप्रेस को कुल 200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया जिलाधिकारी ने बताया टीकाकरण के लिए सत्र स्थल का चयन शहरी क्षेत्रों में किया गया है। जो किसी आंगनबाड़ी केंद्र या विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। टीका एक्सप्रेस के लिए टीकाकरण दल का भी गठन किया गया है। एक दिन में प्रत्येक टीका एक्सप्रेस को कुल 200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है। वहीं टीकाकरण सत्रों पर लोगों के मोबलाइजेशन के लिए सामुदायिक कार्यकर्ता, धार्मिक संस्थान एवं अन्य हितधारकों का सहयोग लिया जाएगा। सत्र स्थल पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन रहेगी ताकि कौतूहल की स्थिति न बने। वहीं टीके के प्रतिकूल प्रभाव से बचने के लिए इमरजेंसी किट की भी व्यवस्था है।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button