कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा किये गये गंदी राजनीति का करे शब्दों में भाजपा निंदा करती है

जेटी न्यूज, बेगूसराय-: शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए तेघरा भाजपा कि एक बैठक बछ्वारा विधान सभा के माननीय विधायक श्री सुरेन्द्र मेहता जी के आवास पर किया गया । जिसकी अध्यक्षता पकठौल पंचायत अध्यक्ष लालमुनी यादव एवं संचालन तेघरा ग्रामीण मंडल महामंत्री मनोहर कुमार ने किया । जिसमे विगत 5जून को कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा बछ्वारा के माननीय विधायक श्री सुरेन्द्र मेहता जी के आवास पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नितीश कुमार जी का पुतला दहन के बहाने नंगा नृत्य करने का जो प्रयास किया गया जिसके विरोध में तेघरा भाजपा के द्वारा बैठक में कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा किये गये गंदी राजनीति का करे शब्दों में भाजपा निंदा करती है एवं कम्युनिस्ट पार्टी को खुले तौर पर आगाह करती है कि ये 90के दशक का तेघरा नही है । नरेंद्र मोदी जी एवं नितीश जी के कुशल नेतृत्व में तेघरा एवं बछ्वारा कि जनता विकास में विश्वास करती हैं ना कि कम्युनिस्ट पार्टी के विनाशकारी नीति का कम्युनिस्ट पार्टी के विघटन कारी नीति एवं गंदी राजनीति को न्याय प्रिय एवं विकासवादी जनता माकुल जबाब देगी महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक्क सुनील राम ने कहा कि इस गंदी राजनीति के कारण उत्तर तेघरा के चारों पंचायत के कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता ने अपने आप को किनारा कर लिया भाजपा नेता कृष्णनंदन सिंह ने कहा कि तेघरा एवं बछ्वारा में कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा डर एवं भय का माहौल बनाना चाहती है जिसको भाजपा कार्यकर्ता बर्खास्त नहीं करेगी ये बिहार है बंगाल नहीं ।
उपस्थित भाजपा नेता राजेश कुमार गुड्डू , बरौनी नगर मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता , ग्रामीण मंडल महामंत्री मनोहर कुमार , भरत चौरसिया , उपेन्द्र पाठक , संदीप कुमार लोली , शिवकुमार चौरसिया , पप्पू जी , सुधा देवी , बलराम सहनी , नीरज चौरसिया , अनिल सिंह , करोखन यादव , चंदन कुमार , मनोज कुमार मंटून सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए ।

सीएसपी संचालक पर हुए जानलेवा हमले की हुई निंदा
जेटी न्यूज़, वीरपुर(बेगूसराय) प्रखंड के वीरपुर बाजार स्थित सीएसपी संचालक संजीत राय पर पिछले दिनों हुए जानलेवा हमले की घटना की विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने कड़ी निंदा की है। जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने कहा की घटना के 2 दिन के बाद भी पुलिस का हाथ खाली है। अभी तक न तो अपराधियों की पहचान हो पाई है और न ही लूटी गयी कैश ही बरामद हो सकी है। विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने प्रशासन से घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। राजद नेता अर्जुन यादव ,उमाशंकर यादव ,विपिन पासवान ,जिला पार्षद सुल्ताना बेगम ,भाजपा जिला परवकता छोटेलाल सिंह, एआईएसएफ नेता ऋषभ कुमार, पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह, मुखिया मेराज अंसारी ,राम शंकर दास ,लाल बहादुर शर्मा , सांसद प्रतिनिधि महेश रजक पंसस नवीन सिंह ,सरपंच साधना देवी , पूर्व पंसस अजय झा समेत कई नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने इस घटना की निंदा की है ।


