प्रखंडों में जल निकासी हेतु नालों की सफाई,उडाही,सैनेटाइजेश,कच्चा नाला निर्माण का काम शुरू-: जिला पदाधिकारी।

जेटी न्यूज
शहाबुद्दीन अहमद ,बेतिया।
जेटी न्यूज-: जिला पदाधिकारी,पश्चिम चंपारण, कुंदन कुमार के आदेश के आलोक में, जिले अंतर्गत सभी नगर पंचायत, नगर परिषद, नगर निगम, प्रखंडों, पंचायतों में जल निकासी हेतु बड़े बड़े व छोटे छोटे नालों की सफाई , उड़ाई , सैनिटाइजेशन, कच्चा नाला निर्माण का काम तीव्र गति से हो रहा है ,इस काम के पूरा हो जाने पर बरसात के दिनों में, वर्षा होने के कारण जलजमाव की संभावना नहीं रहेगी, जिससे आमजन को आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा, समय पूर्व सभी नाले नालियों की सफाई हो जाने से गांव के अंदर जल जमाव होने से बचाया जा सकता है, ताकि इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन करने में कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े, साथ ही खेत- खलियान में अधिक पानी के जमा होने से रोका जा सके,ताकि फसलों की

बर्बादी नहीं हो,खेती बारी करने में उपयुक्त मात्रा में पानी से फसल की रोपाई – बोआई का काम आसानी से हो सके। वैसे देखा जाए तो यह काम फरवरी/मार्च/ अप्रैल के महीने में ही हो जानी चाहिए थी ,ताकि उस समय नालों की सफाई हो जाने से विगत महीने बरसात हो जाने के कारण गांव और शहरों में जलजमाव की स्थिति बन गई थी, जिससे आवागमन के साथ-साथ लोगों के घरों के अंदर, सरकारी कार्यालयों, सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों में पानी के जमा हो जाने से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा है ,अगर समय पर यह काम पूर्व में हो गया होता तो इस तरह की समस्या से नहीं जूझना पड़ता, यह अलग बात है कि जिला पदाधिकारी ने समय रहते भी नगर पंचायत, नगर परिषद, नगर निगमों, प्रखंडों, पंचायतों में

अवस्थित बड़े-बड़े नाला, नालियों की सफाई /उड़ाई/ सैनिटाइजेशन/ कच्चा नाला निर्माण का कार्य कराने का आदेश, बैठक करके पदाधिकारियों को दिया है, जो एक सार्थक पहल है,जिसका यह परिणाम सामने निकल कर आ रहा है कि नगर पंचायत ,नगर परिषद, नगर निगम, प्रखंडों, पंचायतों में छोटे बड़े नालों की उड़ाई /सफाई /सैनेटाइजेशन/ कच्चा नाला निर्माण का काम प्रारंभ हो गया है, इससेआने वाले बरसात के दिनों में जलजमाव से मुक्ति मिल जाएगी।


