सुगौली विधायक इंजीनियर शशि भूषण सिंह ने रामगढ़वा प्रखंड के

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण:- स्थानीय विधायक इंजीनियर शशिभूषण सिंह ने रविवार को पखनहिया पंचायत के खोड़वा और जगधर के ग्रामीणों के बीच चल रहे विवाद को जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पंचनामा के माध्यम से सुलह कराकर सभी को आपसी सहयोग प्रेम बनाकर रहने का संदेश दिया।

विधायक की इस तरह की पहल से सुगौली विधानसभा क्षेत्र के लोग काफी प्रसन्नचित्त हैं और उन्हें दुआएं दे रहे हैं। गौरतलब हो कि इसके पूर्व भी विधायक ने कई मामलों का पंचायती के माध्यम से निपटारा करा दिया है। विधायक इंजीनियर शशि भूषण सिंह का यह अनोखा व अद्वितीय पहल सुगौली विधानसभा क्षेत्र की जनता को काफी राहत पहुंचा रहा है ।मौके पर विधायक सहित रामबाबू यादव, प्रेम कुमार, रामयश सिंह, झुन्नू पाण्डेय, वीरेंद्र झा, नीरज मिश्रा, मनोज सिंह, सुनील सिंह, रामप्रकाश यादव सहित सभी स्थानीय बुद्धिजीवी उपस्थित थे।
Edited By :- savita maurya 

