घर घर जाकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने करवाया वैक्सीनेशन

जेटी न्यूज़, नावकोठी (बेगुसराय):- कोरोना महामारी से पूरा देश काफी त्रस्त हो गया, जिसके बाद डॉक्टरों के काफी लगन व मेहनत के बाद कोरोना वैक्सीन तैयार किया गया कोरोना वैक्सीन तैयार होने के बाद वैक्सीन सबसे पहले कोरोना योद्धा को दिया गया फिर ६० साल से ऊपर के लोगो को दिया

जाना तय हुआ, फिर 45 साल के लोगो को दिया गया, उसके १८साल से उपर तक दिया जाना तय हुआ । वही आपको बताते चले कि बहुत सारे लोगो के द्वारा तो कोरोना वैक्सीन लिया तो गया, लेकिन बहुत सारे लोग इस वैक्सीन को लेकर काफी भ्रम में रहे । जिसको लेकर बार-बार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अपील करने पर भी लोग वैक्सीन लेने को तैयार नही हुए । वही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी निरंजन कुमार ने घर घर जाकर लोगो से हाथ जोड़कर विनती कर वैक्सीन लेने के लिए समझाया । उन्होंने कहा कि वैक्सीन हमारे शरीर को कोरोना के वायरस से लड़ने में मदद करता है । इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है । वही नावकोठी में 18 वर्ष की उम्र वाले 360 ,45 वर्ष से अधिक 40 लोगो को वैक्सीन दिया गया । वही 150 एंटीजन टेस्ट भी किया गया ,जिसमे सभी टेस्ट नेगेटिव आये । मौके पर पुलिस बल के जवान अमन कुमार व डॉक्टर की टीम मौजूद था ।
गोविन्द कुमार की रिपोर्ट


