लगातार बारिश होने की वजह से गंडक नदी में उफान।

जेटी न्यूज,बैरिया-: प्रखंड के लौकरिया, पखनाहा डुमरिया, सुर्यपुर, बथना पंचायत का आंशिक भाग जबकि बैजुआ पंचायत नदी के गोद में होने पुरा पानी में डुबा। बाढ़ से किसानों की स्थिति बद से बदतर होते जा रही है गंडक नदी के उफान से दिवरावर्ती क्षेत्रों से लेकर चंपारण तटबंध के इस पार भी किसानों की स्थिति नाजूक होते जा रही है लगातार 4 दिनों से हो रहा है भारी बारिश के वजह से गंडक नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है जिससे किसानों की फसल पानी में डूब गई है तथा जो किसान धान का बिचड़ा गिराए थे अधिक पानी होने की वजह से सब डूब गया जिससे किसानों में मायूसी का माहौल बना हुआ है वहीं लौकरिया पंचायत के वार्ड नंबर 5 जो चंपारण तटबंध के उस पार स्थित है इस महादलित बस्ती में सैकड़ों घर में पानी घुसने से प्रभावित है जिससे क्षेत्र के जीव जंतु सभी चंपारण तटबंध पर गुजर बसर कर रहे हैं ग्रामीण ददन मुखिया, सुदामा मुखिया, सुकट मुखिया, सरवन मुखिया, दशरथ मांझी, हीरालाल माझी, विनायक माझी आदि ने बताया कि गंडक नदी किनारे होने के कारण लगातार बारिश होने के वजह से हम सबके घर में नदी का

पानी घुस गया है जिससे हम सबका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है सभी जीव जंतु चंपारण तटबंध का सहारा लिए हुए हैं इस सबको देखने के लिए प्रखंड तथा अंचल से कोई कर्मी अभी तक नहीं आए. एक तो महंगाई का दंश हम लोग झेल ही रहे हैं दूसरी तरफ कुदरत का कहर भी हम सब को झेलना पड़ रहा है पहले तो लॉकडाउन के वजह से बेरोजगारी का दांत झेले अब भारी बारिश होने की वजह से बाढ़ का भी सामना करना पड़ रहा है जिससे हम लोगों का जीवन यापन करने में काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है वार्ड के जिला अध्यक्ष तथा बथना पंचायत के उप मुखिया पवन कुमार ने महादलित बस्ती में जाकर बाढ़ पीड़ितों से मिलकर कहा कि सरकारी लाभ दिलाने के लिए पदाधिकारियों से बात करेंगे।

Related Articles

Back to top button