बढ़ते अपराध को लेकर एसपी को खिलाफ माकपा ने निकाला जुलूस

दिप्ती झा की रिपोर्ट
समस्तीपुर। माकपा कार्यालय एवं विधायक अजय कुमार पर अपराधियो का हमला, और जिले में बढ़ते अपराध के खिलाफ पूर्ण सुरक्षा की गारंटी सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर माकपा कार्यालय से हजारों कार्यकर्ताओं का जुलूस निकला जो शहर के विभिन्न मार्गो होते हुए समाहरणालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया।

गंगाधर झा की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए माकपा केंद्रीय कमेटी सदस्य अरुण कुमार मिश्रा, राज्य सचिव मंडल सदस्य विधायक अजय कुमार, ललन चौधरी, रामपरी, भोला प्रसाद दिवाकर, रामाश्रय महतो, मनोज कुमार, सुनील, रामदयाल भारती, विधायक सत्येंद्र यादव, मनोज कुमार गुप्ता, सत्यनारायण सिंह, सीपीआई जिला मंत्री सुरेंद्र प्रसाद मुन्ना, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अब्बू तमिम, नीलम देवी, महेश कुमार, उपेंद्र राय, भोला राय, रघुनाथ राय, राम सागर पासवान, सिया यादव, श्याम किशोर कमल, इमाम साहब,

मिथिलेश सिंह, संजीव कुमार शंभू, राम पुकार महतो, लाला प्रसाद, विश्वनाथ महतो, ए हादी, कृष्ण कुमार सिन्हा, राजगीर यादव, दिनेश पासवान, छात्र नेता अवनीश कुमार, संजय कुमार, सुबोध कुमार, बबलू कुमार, सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित करते हुए इस घटना में टालमटोल करने वाले जिला प्रशासन को घोर निंदा करते हुए चेतावनी दिया इस घटना में तमाम अपराधियों को अविलंब गिरफ्तारी की जाए अन्यथा आंदोलन और तेज होगा। अंत में जिला अधिकारी से 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल मिलकर मांग पत्र सौंपा।

संवाददता:- दिप्ती झा
