बकरीद पर्व पर लोग अपने घरों में नमाज अदा करें साथ ही सावन महीने में मंदिरों में जलाभिषेक पर रहेगी रोक-एसडीओ अशोक कुमार

संतोष गिरि।जेटी न्यूज बिस्फी।

बकरीद एवं श्रावणी मेला को लेकर मंगलवार को स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के टीपीसी भवन में बेनीपट्टी एसडीओ अशोक कुमार मंडल के अध्यक्षता में शांति समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों समुदाय के लोगों के अलावा पंचायत प्रतिनिधियों एवं मेला कमेटी सदस्यों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराई। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण काल अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। ऐसे में सरकार द्वारा आम जनता के सुरक्षार्थ बकरीद की नमाज घर में अदा करने का निर्देश दिया गया है। कुछ इसी तरह का दिशा निर्देश भैरवा श्रावणी मेला में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जलाभिषेक कार्यक्रम स्थगित रहेगा लोग अपने घरों में अपने अराध्य की पूजा अर्चना करें । वहीं, डीएसपी अरूण कुमार सिंह ने कहा कि हर कौम के त्योहार सामाजिक सद्भाव, आपसी भाईचारे के साथ साथ सुख समृद्धि का संदेश देते हैं। परन्तु समाज के अन्दर कुछ ऐसे भी तत्व है जिनकी मंशा सामाजिक समरसता को भंग कर विधि व्यवस्था के लिए खतरा उत्पन्न करना होता है। ऐसे शरारती तत्वों से सावधान रहने की आवश्यकता है। सोशल मीडिया के साथ-साथ विभिन्न माध्यमों से किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस पैनी नजर रखे हुए हैं। जिला मुख्यालय से भी इसकी मानिटरिग हो रही है। बावजूद इसके यदि प्रशासनिक निर्देशों का अनुपालन नही किया गया और कानून व्यवस्था भंग होने की समस्या उत्पन्न हुई तो संबंधित लोगों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वैसे कार्यक्रम में शामिल सारे लागों ने पर्व विशेष के अवसर पर पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

स्थानीय जिला पार्षद अजय साह ने कहा कि मुख्य पथ से मंदिर परिसर में जाने के लिए अभी तक रास्ता की व्यवस्था नहीं की गई,हर शांति समिति कि बैठक में इस मुद्दे को रखा जाता है, आश्वासन भी दिया जाता परंतु अभी तक सामाधान नहीं हो पाया। मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, सीओ श्रीकांत सिन्हा,बीएसओ मुकेश कुमार, बिस्फी प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, औसी ओपी थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा,पतौना ओपी विजल पासवान,मेला कमेटी अध्यक्ष सोशील यादव, मनोज यादव,मो अकरम,मो कपिल, अरविंद यादव, अरुण यादव, मनोज साह के अलावे काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button