समस्तीपुर में दिनदहाड़े फाइनेंस कर्मी से हथियार बंद अपराधियों ने लुटे आठ लाख।

जे टी न्यूज़ , समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में जहां लगातार पुलिस एक तरफ अपराधियों को गिरफ्तार कर कई मामलों का खुलासा करने में जुटी हुई थी। उसी दौरान शुक्रवार की दोपहर अपराधियों ने एक बार फिर फाइनेंस कर्मी को अपना निशाना बनाया है। जहां फाइनेंस कर्मी से करीब आठ लाख रूपये की लूट का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार ताजपुर थाना क्षेत्र में भारत फाइनेंस के कर्मी से हथियार बंद अपराधियों ने करीबआठ लाख रूपये लूट लिए हैं। घटना के संबंध में फाइनेंस कर्मी अमित कुमार ने बताया कि भारत फाइनेंस की ब्रांच से पैसा लेकर यूनियन बैंक पैसे जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक पल्सर बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधी ने बैंक के पास से ही पिस्टल निकालकर उन्हें डरा कर उनसे रुपए से भरा बैग छीनकर मुसरीघरारी की ओर आराम से चलते बने।

फाइनेंस कर्मी अमित ने बताया कि बैग में करीब आठ लाख रूपये थे जिससे वे बैंक जमा करने जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। ताजपुर थाना के एसआई श्री सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है एवं छानबीन की जा रही है।

Related Articles

Back to top button