समस्तीपुर में छोटे-छोटे स्कूली बच्चों का स्मोकिंग करते वीडियो वायरल।

जे टी न्यूज़
अभी अभी समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड क्षेत्र में छोटे – छोटे स्कूली बच्चे का सिगरेट पीते वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें छोटे – छोटे स्कूली बच्चे के हाथ में किताब – कलम रहना चाहिये उस बच्चे के हाथ मे सिगरेट नजर आ रहा है। जबकि बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिये बिहार के शिक्षा विभाग के अधिकारी लोग एवं बिहार सरकार कई तरह के जन कल्याणिकारी योजना का लाभ देकर बच्चों को सुधारने में एंडी – चोटी का जोर लगाए हुए है। लेकिन समस्तीपुर में उनके आदेश का खुलेआम उल्टा देखने को मिल रही है।

इस वाइरल वीडियो के बारे में सिंघिया के ग्रामीण सिंघिया के सिबैया स्कूल के छात्र बता रहे है। लेकिन झंझट टाइम्स इस वायरल वीडियो में सिबैया स्कूल के छात्र होने की सत्यता की पुष्टि नही कर रहा है। ये शिक्षा विभाग द्वारा जांच का विषय हैं। अब देखना होगा की समस्तीपुर का शिक्षा बिभाग इस मामले पर क्या कदम उठाती है।


