रिक्शा तांगा यूनियन जयनगर का बैठक आयोजित बैठक में समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए आंदोलन की घोषणा करीब 50 वर्षों नेपाल के मड़र बस स्टैंड सबरी लेकर जाते थे चालक लेकिन चालकों के साथ किया जा रहा है भेदभाव और बुनियादी सुविधाएं से वंचित है रिक्शा तांगा चालक-भूषण सिंह

रिक्शा तांगा यूनियन जयनगर का बैठक आयोजित बैठक में समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए आंदोलन की घोषणा
करीब 50 वर्षों नेपाल के मड़र बस स्टैंड सबरी लेकर जाते थे चालक लेकिन चालकों के साथ किया जा रहा है भेदभाव और बुनियादी सुविधाएं से वंचित है रिक्शा तांगा चालक-भूषण सिंह

मधुबनी।जेटी न्यूज

जयनगर रिक्शा तांगा यूनियन जयनगर से जुड़े चालकों का नेपाली रेलवे स्टेशन जयनगर पर चालक मोहम्मद शौकत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में यूनियन के समस्या पर प्रकाश डालते हुए यूनियन को मजबूत करने हेतु8 सदस्यीय कमीटी की गठन किया गया और कई योजना बनाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के अनुमंडल सचिव भूषण सिंह ने कहा कि चालक कठोर कठिन परिश्रम करके अपने परिवारों का जीविकोपार्जन करते हैं तो दूसरी ओर सरकार के द्वारा संचालित होने वाले विभिन्न जन हितेषी योजनाएं से चालक वंचित हैं और करीब 50 वर्षों जयनगर से नेपाल मार्ग बस स्टैंड तक सवारी लेकर तांगा चालक जाते थे लेकिन अब नेपाल जाने के क्रम में सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों के द्वारा रिक्शा तांगा चालकों के साथ भेदभाव और प्रताड़ित किया जाता है जो निंदनीय है। यूनियन के द्वारा अपने समस्याओं को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर कस्टम सुपरिटेंडेंट जयनगर नेपाल के पदाधिकारियों और एसएसबी कमांडेंट जयनगर से लिखित शिकायत उपरांत चरणबद्ध आंदोलन की जाएगी ।
सभा को सावीर,नईम, सुरेंद्र राम,समीम, सौकत, छोटू , सुन्नत , राजू राम,सकील,ब्रह्मदेव राम, इरसाद , मुस्तुफा , गुलसाद, नजमा , मंजर, कैश, रहमत, सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button