आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्याकांड का हुआ खुलासा दो गिरफ्तार।
जे टी न्यूज़
हरसिद्धि थाना क्षेत्र प्रखंड कार्यालय मुख्य द्वार पर अज्ञात अपराधियों द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल का हत्या कर दिया गया था। जिसकी सूचना प्राप्त होते ही हरसिद्धि थाना ने आर्म्स एक्स मामले को दर्ज करते हुए घटना में शामिल अपराधियों की सत्यापन एवं गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया था। वहीं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा प्रेस को बताया कि गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं अन्य स्रोतों से आसूचना संकलन कर अपराधियों की पहचान करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर हरसिद्धि रामेश्वर पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर दो अपराधी मनीष पटेल और नीरज पटेल को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। वही गिरफ्तार अपराधियों द्वारा पूछताछ में बताया कि हम पांच लोग मिलकर विपिन अग्रवाल का हत्या किया । वही गिरफ्तार अपराधियों के पास से मोबाइल एक पिस्टल एक और गोली बरामद किया गया। वहीं हरसिद्धि थाना में पूर्व में गिरफ्तारअपराधी इतिहास भी रहा है ।



