विजयदशमी अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा ने मोदी,अमित शाह और अजय मिश्रा ट्रेनी का किया पुतला दहन ।

विजयदशमी अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा ने मोदी,अमित शाह और अजय मिश्रा ट्रेनी का किया पुतला दहन ।
जे टी न्यूज़,बेगूसराय

संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर विजयदशमी पर्व के मौके पर रावण वध के बदले रावण रूपी अन्याय अत्याचार एवं किसानों के दुश्मन के रूप में नरेंद्र मोदी,अमित शाह औरअजय मिश्रा ट्रेनी के पुतला को महंगाई सुर राक्षस के रूप में पूरे देश में रावण वध की तरह वध किया गया। आज तेघरा अनुमंडल अस्पताल के पास से किसानों एवं मजदूरों का विशाल कारवां मोदी एवं योगी सरकार के खिलाफ गगनभेदी नारा लगाते हुए प्रस्थान किया किसान विरोधी नरेंद्र मोदी -हाय हाय , हत्यारा जोगी हाय हाय, खागया कोयला खागया तेल-देखो रे मोदी का खेल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त कर जेल के अंदर बंद करो, जनविरोधी खेती के तीनों काला कानून वापस लो, बिजली बिल विधेयक 2020 वापस लो, एम.एस.पी का कानूनी गारंटी दो, खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाओ आदि नारा लगाते हुए तेघरा बाजार के मुख्य चौक पर पहुंचा, बिहार राज्य किसान सभा के महा सचिव अशोक प्रसाद सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर विगत 11 माह से भीषण जाड़ा ,गर्मी ,बरसा ,ओला , तूफान और भयानक लू से मुकाबला करते हुए , अपने 650 बहादुर किसानों की शहादत के बावजूद अपने हक के लिए दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए, आज हम लोग बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में किसानों के दुश्मन राक्षस रावण रूपी नरेंद्र मोदी,अमित शाह और अजय मिश्रा का रावण वध किया है ,योगी -मोदी और अजय मिश्रा टेनी जैसे जुल्मी, अन्यायी जिसके अत्याचार से देश के किसान त्राहिमाम कर रहे हैं ,मोदी एवं मोदी केबिनेट के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के शह पर उसके सनकी बेटे ने किसानों को निर्ममता पूर्वक गाड़ी से रौंदकर किसानों एवं पत्रकारों का नरसंहार किया है, जिसे बचाने के लिए देश के तमाम भाजपाई और केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार लगी हुई है, उसके खिलाफ में आज देश भर में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान अपना विरोध प्रकट करें है,केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी के साथ उनकी गिरफ्तारी, सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में पूरे घटना की जांच कर किसानों को न्याय, तीनों कृषि कानून एवं बिजली बिल विधेयक 2020 की वापसी तथा एमएसपी की कानूनी गारंटी नहीं होगी, किसान अनवरत अपना आंदोलन जारी रखेंग।

किसान आंदोलन से केंद्र और राज्य सरकार इतना भयभीत हो गई है कि जगह-जगह हरियाणा पंजाब एवं यूपी के अंदर आंदोलनरत किसानों पर लगातार सुनियोजित तरीके से सरकार के निर्देशन में किसानों पर हमले तेज किए जा रहे , हरियाणा के हनुमानगढ़ में किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन पर भाजपा की खट्टर सरकार की पुलिस ने जिस प्रकार निर्ममता पूर्वक लाठीचार्ज किया है, उसके लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारी नरेश गिरी की बर्खास्तगी की मांग हम करते हैं, 18 अक्टूबर को संपूर्ण भारत में केंद्र सरकार की रेल रोको कार्यक्रम के तहत बिहार में भी रेल रोकेंगे, किसान सिर्फ अन्नदाता ही नहीं वोट दाता भी है, इसलिए किसानों की हत्यारी जोगी सरकार को यूपी से 2022 में खदेड़ने का संकल्प का ऐलान 26 अक्तूबर को लखनऊ के किसान महापंचायत मेंकरेंगे, इस मौके पर किसान सभा के अंचल सचिव दिनेश सिंह, एटक नेता चन्द्र भूषण सिंह ,किसान नेता वार्ड पार्षद भूषण सिंह ,पूर्व पार्षद सनातन सिंह, छात्र नेता हसमत बालाजी, पूर्व मुखिया अशोक सिंह एवं भोला सिंह, मजदूर नेता रविंद्र सिंह, नौजवान नेता प्रदीप कुमार चिंटु अधिवक्ता अरुण यादव आदि ने भी अपना विचार व्यक्त किया ,पुतला को मुखाग्नि दिया किसान नेता दिनेश सिंह।

Related Articles

Back to top button