डीएसपी एवं एसडीओ पहुचे विभूतिपुर लिया मतदान का जायजा।

संवाददाता विभूतिपुर

समस्तीपुर में पंचायत चुनाव के चौथे चरण में विभूतिपुर प्रखंड में बुधवार को मतदान कार्य जारी है। इस दौरान महिलाओं एवं युवाओं में वोटिंग के दौरान काफी उत्साह देखा गया। जहां मंगलवार से ही पूरे जिले में भीषण बारिश हो रही है।
वही बुधवार सुबह को भी बारिश के दौरान महिलाएं बारिश के दौरान हुई वोटिंग के लिए डटे हुए हैं। मतदान के दौरान महिलाओं युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी काफी उत्साह देखा गया है जो वाकई में सराहनीय है।


चौथे चरण के मतदान के दौरान रोसड़ा के वरीय पदाधिकारी एसडीओ ब्रजेश कुमार एवं एसडीपीओ शहरयार अख्तर लगातार क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं। इस दौरान वे विभिन्न पंचायतों के अलग-अलग बूथों का जायजा ले रहे हैं। हालांकि लगातार रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है। बावजूद इसके मतगणना काफी शांतिपूर्ण चल रही है।

Related Articles

Back to top button