मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अपराध की योजना को किया विफल तीन गिरफ्तार
मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अपराध की योजना को किया विफल तीन गिरफ्तार
जे टी न्यूज़,मोतिहारी
गुप्त सूचना के आधार पर मोतिहारी पुलिस ने कार्रवाई की है । जिसमें सफलता हाथ लगी है पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि नगर थाना अंतर्गत राजाबजार एवं बैंक रोड तरफ कुछ अपराधी लूट करने के उदेश्य से आए हुए है। सूचना प्राप्त होते ही अविलंब एक पुलिस टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा सूचना संकलन कर त्वरित कारवाई करते हुए सुनियोजित तरीका से छापामारी कर कटिहार जिला से आए 3 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के कम में गिरफ्तार अपराधियो द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी हमलोग के द्वारा मोतिहारी,बेतिया,हाजीपुर, मुजफ्फरपूर के अलावे बिहार के कई जिलो में पैसा लूट,छिन्तई की घटनाओं को अंजाम दिया था। हमलोग के द्वारा बैंक मे घुसकर कैश काउन्टर पर मोटी रकम निकालने वाले लोगो पर नजर रखते है तथा रास्ते में झपटमार कर पैसा लेकर भाग जाते है। वही गिरफ्तार रोहन यादव नयाटोला जुराबगंज थाना कोढा कटिहार, दीप ग्वाला नयाटोला जुराबगंज थाना कोढा कटिहार, अभय कुमार रोहतारा थाना रोहतारा कटिहार हैं साथ ही लोगों के पास से देशी कट्टा-02 गोली-०१ पल्सर मोटरसाइकिल-०१ फर्जी अधार कार्ड-01 बरामद हुआ है। वही छापेमारी टीम में पु0नि0 विजय कुमार राय-थानाध्यक्ष नगर पु०नि० नित्यानन्द चौहान-थानाध्यक्ष छतौनी पु0अ0नि0 मनीष कुमार-तकनीकी शाखा पु0अ0नि0 अभिनव कुमार दूबे-थानाध्यक्ष पिपराकोठी मुन्ना कुमार, कुमार चिरंजीवी, नित्यानन्द दूबे-तकनीकी शाखां शामिल थे।
