राजद प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में मनाई गई बाबा साहब की पुण्यतिथि

राजद प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में मनाई गई बाबा साहब की पुण्यतिथि

जे टी न्यूज़, पटना

संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आज पुण्यतिथि है, पूरा देश संविधान निर्माता का पुण्यतिथि मना रहा है इस दौरान राजद प्रदेश कार्यालय में भी संविधान निर्माता बाबा साहब की पुण्यतिथि मनाई गई। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में राजद नेताओं ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी पर हमला भी बोला उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान निर्माता के संविधान को बदलने की कोशिश कर रही है प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह देश में लोकतंत्र स्थापित है और लोकतंत्र में कोई अपना तंत्र लागू नहीं कर सकता उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून को किसानों को आगे केंद्र सरकार को झुकना पड़ा था। इसलिए याद रखे संविधान के साथ यदि बीजेपी वाले छेड़छाड़ करेंगे तो देशवासी कभी उन्हें माफ नहीं करेंगे उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर भी हमला करते हुए कहा कि जिस संविधान के संशोधन करने की बात उन्होंने की थी भारतीय जनता पार्टी करना शुरू कर दी है उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी आग के साथ खेलेगी प्रदेश वासी कभी चुप नहीं बैठेंगे।

वहीं भाजपा सांसद द्वारा अयोध्या के बाद मथुरा को लेकर दिए जा रहे हैं बयान पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा पागलपन की निशानी है जो लोग इस तरह की बात करते हैं आस्था के साथ बीजेपी हमेशा से हैं खिलवाड़ करती है।

वही जेडीयू विधायक द्वारा जेडीयू सांसद पर शराब बेचे जाने के आरोप को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि सरकार शराबबंदी करके 20000 सरकार ने एक समानांतर अर्थव्यवस्था खड़ा कर ली है.

Related Articles

Back to top button