समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार के घर पर निगरानी का छपा मिले इतने रुपये की मंगवानी पड़ी गिनने की मशीन


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर

बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ नीतीश सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मणि रंजन के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और पटना स्थित तीन ठिकानों पर अलग-अलग टीमों ने एक साथ छापा मारा। इस छापामारी में आर्थिक अपराध इकाई और निगरानी अन्वेषण की एसयूवी टीम शामिल थी। छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में नकदी, जमीन के कागजात और निवेश के कागजात भी बरामद किये गए हैं। इस दौरान नोटों की गड्डियां देखकर अधिकारी भी हैरान हैं। मतलब साहब तो धन कुबैर के खजाने पर बैठे थे।

छापेमारी को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि पटना, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में एकसाथ छापेमारी प्रारंभ की गई। पटना स्थित आवास की तलाशी के दौरान करीब 60 लाख रुपये नकद, 32 लाख रुपये के एक फ्लैट के दस्तावेज, पत्नी सुनीता के नाम पर 5.5 लाख रुपये के एक प्लॉट के कागजात सहित अपने अन्य रिश्तेदारों के नाम पर कई अचल संपत्ति के कागजात मिले है। इसके अलावा कई लाख की ज्वेलरी, फिक्स्ड डिपोजिट और एलआईसी तथा जमीन एवं अन्य निवेश के भी प्रमाण भी मिले हैं। कई बैंकों के पासबुक भी बरामद किए गए हैं। समस्तीपुर स्थित आवास से 1.50 लाख रुपये नकद मिले हैं, जबकि आठ लाख रुपये विभिन्न बैंकों में जमा करने के दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा पांच महंगी गाड़ियां भी बरामद की गई हैं।

Related Articles

Back to top button