*नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पशु पालक संघ द्वारा किया गया सम्मानित*
*नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पशु पालक संघ द्वारा किया गया सम्मानित*

जेटी न्यूज।
समस्तीपुर::- जिला अंतर्गत विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र में नवनिर्वाचित मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों एवं जिला परिषद सदस्यों को जिला पशु पालक संघ द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वालों में जिला पशुपालन संघ के अध्यक्ष महेंद्र प्रधान, महासचिव बैजनाथ चौधरी, आरजेडी के पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह आदि प्रमुख थे। विशेष अतिथियों द्वारा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

नव नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करते हुए जिला पशुपालक संघ के अध्यक्ष महेंद्र प्रधान ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव अविस्मरनीय है तथा हम और क्षेत्र की जनता इन जनप्रतिनिधियों से आशा करते हैं कि इनके द्वारा प्रखंड क्षेत्र में विकास की अद्वितीय धारा बहेगी।
वहीं जनप्रतिनिधियों को संवाद द्वारा सम्मानित करते हुए राजद के पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया तथा कहा कि इन नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में हम अविस्मरणीय विकास की आशा रखते हैं और जनता भी इनके ऊपर विश्वास कर इन्हें विजीत की है।

