छः माह से नल का जल बन्द उपभोक्ता पानी के लिए त्राहिमाम

छः माह से नल का जल बन्द उपभोक्ता पानी के लिए त्राहिमाम

जे टी न्यूज़

ताजपुर, समस्तीपुर : जिले के ताजपुर प्रखण्ड अंतर्गत रामापुर महेशपुर पंचायत के वार्ड नंबर 01 में नल जल योजना के तहत बोरिग करके जगह-जगह पाइप बिछा कर नल तो लगा दी गयी है, मगर उसमें से पानी की बूंद नहीं गिरती। कनेक्शन धारक खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इस वार्ड में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है। अधिकांश लोग हैंडपंप का पानी पीने को विवश हैं। इससे बीमारी होने की आशंका बनी रहती है। स्थानीय मो० मकबूल, मो०आलम, मो० सलीम,मो०आयूब,मो० फरवान, मो०इशाख, मुकेश सिंह, पलटन सिंह, मो० मन्नान,मो० फारूक, मो० नईम, मो० इमदियाद, मो० हमीद, मुनिलाल दास, सठहु महतो, लक्ष्मी महतो इत्यादि लोगो का कहना है कि जबसे नल -जल लगा है, स्थानीय जनप्रतिनिधि और कुछ लोगों के बीच आपसी विवाद के कारण हमेशा बन्द हीं रहता है। फिलहाल तो करीब छह माह से जल सप्लाई पूर्णतः बन्द है।

ना तो स्थानीय जनप्रतिनिधि का ध्यान इन परेशानियों की ओर जा रहा है और ना हीं किसी पदाधिकारियों की। सरकार हर घर नल की बात तो करती है, मगर तस्वीर कुछ और ही सच्चाई बयां कर रही है। इस बाबत स्थानीय मुखिया राजीव कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पानी सप्लाई बंद होने का कारण है कि रोड चौड़ीकरण करने के समय जगह-जगह पानी सप्लाई का पाईप टूट गया है। पानी खोलने पर जगह-जगह लीक होने लगते हैं। इस कारण बन्द है। विभाग को इसकी लिखित सूचना दी गयी है। विभाग तैयार होगी तो जल्द हीं इस समस्या को दूर किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button