प्रखंड प्रमुख ने भवन निर्माण कार्य में धांधली का लगाया आरोप किया जांच की मांग।

बीके गुलशन बलिया

बलिया /बेगूसराय :- प्रखंड परिसर स्थित नवनिर्मित लोहिया सभा भवन का विस्तारीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य मे भवन निर्माण के समय से धांधली किया जा रहा है मगर संबंधित विभाग के अधिकारी चुप बैठे देख रहे हैं उपरोक्त बातें बुधवार को प्रखंड प्रमुख कुंदन यादव ने कहा . उन्होंने बताया कि बलिया प्रखंड मुख्यालय परिसर में ही पंचम वित्त आयोग पंचायत समिति मद से 24,98,500 लाख से भी अधिक की लागत से लोहिया सभा भवन का निर्माण के बाद उसके विस्तारीकरण व सौंदर्यीकरण. किया जाना था जिसमें संवेदक व विभागीय अभिकर्ता रामचंद्र निराला कि देखरेख में काम किया जा रहा था . लेकिन भवन निर्माण के महज कुछ ही महिनों बाद भवन.की दिवारों मे दरारें आने लगी .जो भवन निर्माण में हुए धांधली को दिखता है .वहीं श्री यादव ने बताया कि भवन निर्माण में हुए धांधली की लिखित शिकायत भी बलिया प्रखंड विकास पदाधिकारी से किया गया बावजूद उनका ध्यान अब तक उक्त भवन की ओर आकृष्ट नहीं हो सका.इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया की भवन निर्माण में कार्य में संवेदक व विभागीय अभिकर्ता की घोर लापरवाही दिख रही है भवन निर्माण में उपयोग होने वाले सामग्रियों मे ईट सीमेंट आदि को घटिया किस्म बताया. जिसके कारण यह भवन अधिक समय तक नहीं चल पाऐगा . वही संवेदक रामचंद्र निराला ने बताया कि प्रखंड प्रमुख के द्वारा भवन निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया गया है जिस पर सुधार किया जा रहा है उन्होंने बताया कि बीते 3 दिनों से सेहत खराब होने की वजह से कार्यस्थल पर मैं नहीं पहुंच सका जिसके कारण यदि निर्माण कार्य में कहीं अगर भरी हुई है तो उसे सुधार किया जाएगा

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button