ए आई एस एफ का सांकेतिक प्रदर्शन सम्पन्न

वीरपुर बेगूसराय:-

वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के पर्रा पंचायत अंतर्गत संत कबीर पुस्कालय लक्ष्मीपुर और करोना के कारन कुछ कार्यकर्ता अपने अपने घर से प्रदर्शन में हिस्सा लिए।

करोना काल में सरकार से निम्न मांगों को लेकर ए आई एस एफ वीरपुर अंचल परिषद के द्वारा सांकेतिक प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को जीडीपी का 6% शिक्षा एवं 3% स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च करने का आग्रह किया है।साथ ही सभी निजी अस्पतालों को अधिग्रहित कर राष्ट्रीयकृत किए जाने और उसमें काम करने वाले चिकित्सकों/कर्मियों को सरकारी नौकरी देने के साथ ही,अन्य कोरोना वारियर्स की तरह पत्रकारों को भी 50 लाख का इंश्योरेंस करने की माँग की है।

बेगूसराय के ग्लोकल समेत सभी बड़े अस्पतालों को फिलहाल एक वर्ष के लिए अधिग्रहित कर उसमें आम लोगों के निशुल्क इलाज की व्यवस्था करें।कार्यक्रम की अध्यक्षता ए आई एस एफ के वीरपुर अंचल सचिव सह जिला उपाध्यक्ष ऋषभ ने की।मौके पर अंचल अध्यक्ष राजदीप,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अम्बेदकर कुमार , जिला कमिटी सदस्य मो. फारुख,अंकित राज, सुहिल कुमार, राजा कुमार, समेत कई छात्र मौजूद थे।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button