*अज्ञात बीमारी से पशुओं की हो रही मौत, पशुपालकों के बीच मायूसी का माहौल*

*अज्ञात बीमारी से पशुओं की हो रही मौत, पशुपालकों के बीच मायूसी का माहौल*

जेटी न्यूज।

समस्तीपुर::- जिला अंतर्गत के रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के भड़वारी पंचायत ग्राम भटंणडी वार्ड संख्या 10 के दर्जनों पशुपालकों के पशु धन की प्राकृतिक रोग के कारण दर्जनों मवेशी की आक्रांत मृत्यु हो गई है। ग्राम भटंणडी निवासी पशुपालक मोहम्मद मोफिल, शेख जमाल, अब्दुल गनी, इशरत परवीन, अफरोजा खातून किरण देवी, मुन्नी देवी, सोनिया देवी, डोमी साहू सहीना देवी डोमी साहू,, दुखनी देवी, फूल कुमार साहू, कैलाश मलिक, घूरन साहू, राम किशन साहू, मोहम्मद मुस्तकीम, मुजीबउर रहमान, इत्यादि दर्जनों पशुपालकों ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पशु धन पालकर दूध बिक्री के स्रोत से जीवन यापन करते थे, पशु पशुपालकों ने सरकार द्वारा निराशा व्यक्त करते हुए दुख व्यक्त किया, कि गांव में दर्जनों भैंस गाय बकरी इत्यादि के आकस्मिक मृत्यु अथवा जीवित पशुओं के लिए जीवन रक्षक औषधियों कि किल्लत के कारण पशुपालक निर्धन हो गए हैं।

ग्रामीणों ने मरे हुए पशुओं की आज कुछ ज्यादा हितकारी से कराते हुए गरीब किसानों को पशुपालक उत्थान की बढ़ावा देने के लिए पशु उपलब्ध कराने की राशि प्रदान करें, जीवित पशुओं के स्वास्थ्य रक्षक औषधि का कैंप लगाई जाए। रोसड़ा बीडीओ अनुरंजन कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने भ्रमण सील चिकित्सा पदाधिकारी रोसड़ा को अज्ञात बीमारी से पशुओं मरने की बात कही पशु चिकित्सक रोसड़ा को इस संबंध में जानकारी दिया जानकारी मिलने के बाद पशु चिकित्सक कुमार ने बताया रविवार होने के कारण नहीं जा सका पर इस के सम्मान में पशुओं के मरने इसके जांच के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा तथा इस संबंध में दो-चार दिन में आप लोगों को जानकारी मिल जाएगा। डॉक्टर के इस सम्बन्ध में गांव जाने की फुर्सत नहीं है। फिलहाल इस संबंध में डाक्टरों के विरुद्ध पशु पालक ने आक्रोश जताया है।

Related Articles

Back to top button