शराबबंदी की उड़ी धज्जियां सिंधिया प्रखंड मुख्यालय के परिसर के पास मिली दर्जनो खाली बोतलें

शराबबंदी की उड़ी धज्जियां सिंधिया प्रखंड मुख्यालय के परिसर के पास मिली दर्जनो खाली बोतलें

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर

जी आपको ये सुनकर या तो हस्सी आएगी या फिर आप गुस्से में आ सकते है। आपको भली भांति पता है कि बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी है फिर शराब की बोतलें कहा से मिल रही है कही भूत का साया तो नही है । आये दिन बिहार की पुलिस शराब ढूढ़ने दुल्हन के कमरों तक पहुच जा रही है तो कभी शादी के रंग में भांग डालने के लिए पहुच जाती है । आखिर ये कैसी शराबबंदी है इस शराबबंदी ने कितने बहनों की शादी तुड़वा दी शादी नही हो सकी। जी मामला समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंचलाधिकारी ऑफिस के आस पास की है जहाँ 50 मीटर की दूरी पर शराब की दर्जनों खाली बोतलें देखने को मिली। सवाल है कि आखिर ये शराब की बोतले कहा से आती है जब कि बिहार में शराब बंद है।

Related Articles

Back to top button