पन्द्रह वर्ष से उपर के मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों को वैक्शीनेट होना आनिवार्य होगा
पन्द्रह वर्ष से उपर के मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों को वैक्शीनेट होना आनिवार्य होगा
परीक्षा केन्द्रों पर छात्रों के वैक्शीनेट प्रमाण पत्र की होगी जांच

जेटी न्यूज
सुगौली पूर्वी चंपारण- स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीनेशन को लेकर प्रखंड के सभी उच्च विधालयों के प्रधानाचार्य की बैठक हुयी ।बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सरोज कुमार बैठा ने किया ।बीडीओ श्री बैठा ने संबोधित करते हुए बताया कि जो भी छात्र,छात्राएं 2022 में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में पन्द्रह वर्ष के उपर के छात्रों को वैक्शीनेट होना अनिवार्य होगा ।परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र के साथ अनिवार्य रूप से वैक्शीनेट प्रमाण पत्र के साथ परीक्षा में जाना होगा ।जिसकी जांच परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा ।
श्री बैठा ने सभी प्रधानाचार्य को निर्देशित करते हुए बताया कि इसकी जानकारी विधालय प्रशासन अपने स्तर से छात्रों को देने का कार्य करेंगे ।साथ ही छात्रों को वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र देख परीक्षा प्रवेश पत्र निर्गत करे।श्री बैठा ने बताया प्रखंड में अठारह उच्च विधालय व एक महाविद्यालय है ।जिसमें करीव ग्यारह हजार छात्र छात्राएं पठन पाठन करते है ।जिसके वैक्सीनेशन के लिए लगातार मेडिकल टीम के द्वारा विधालयों में कैंप लगाती आ रही है ।इसके बावजूद अभी तक पचास प्रतिशत बच्चे वैक्सीनेट नही हुये है ।आज से फिर से माईक्रो प्लान तैयार किया जा चुका हैं ।जिसकी जानकारी आपसबों को मिल जाएगी । जिसके अनुरूप सभी को कार्य करना है ।विधालय के नामांकित 15 से 18 वर्ष के बच्चों को शत प्रतिशत वैक्शीनेट करना अनिवार्य है । साथ ही अपने अपने विधालय के अगल बगल क्षेत्रों में अपने स्तर विधालय के बाहर के बच्चों को भी वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करते हुए बच्चों को भैक्शीनेट कराने की जबाबदेही हमसबों की है ।श्री बैठा ने बताया कि जिला में बच्चों को वैक्शीनेट कराने में हमसब बहुत ही नीचे की कडी में है।जो सही नही है। बैठक में बीईओ राम विनय यादव,मनोज कुमार,भोला प्रसाद,रवि कुमार सभी उच्च विधालय के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।
