बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन कार्यालय में पुण्यतिथि पर याद किए गए वरिष्ठ फोटोग्राफर कृष्ण मुरारी किशन

बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन कार्यालय में पुण्यतिथि पर याद किए गए वरिष्ठ फोटोग्राफर कृष्ण मुरारी किशन

जे टी न्यूज़

पटना : बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन कार्यालय में वरिष्ठ छायाकार स्वर्गीय कृष्ण मुरारी किशन की पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के दर्जनों पत्रकार उपस्थित हुए। इस श्रद्धांजलि समारोह के मौके पर पत्रकारों के द्वारा स्वर्गीय कृष्ण मुरारी किशन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई। फोटोग्राफर के रूप में कृष्ण मुरारी किशन ने छायाकारो के लिए प्रेरणा दिया। बिहार की राजधानी पटना में रहते हुए पूरे देश के मीडिया में उनकी फोटो छपी थी। जारे की विषम रात हो या वैशाख जेठ की धूप फोटोग्राफर के रूप में वह हमेशा तत्पर रहते थे।आपको बताते चलें कि वरिष्ठ फोटोग्राफर कृष्ण मुरारी किशन जीवन के अंतिम क्षण तक अपना कार्य करते रहे अचानक उनके निधन की खबर जब समाज के लोगों ने सुना वह भी अचंभित रह गए।

वही यूनियन कार्यालय में दैनिक जागरण पटना में स्पोर्ट्स्स रिपोर्टर आलोक चतुर्वेदी का निधन कैंसर के वजह से हो गया। जिसके लिए यूनियन कार्यालय मेंं 2 मिनट का मौन धारण किया गया। बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन कार्यालय में आज कृष्ण मुरारी किशन की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई इस मौके पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव मुकुंद कुमार सिंह, सचिव रजनीश कुमार , उपाध्याय आकाश कुमार ,कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष आफताब आलम, पत्रकार अमृत जय किशन, सोनू किशन प्रमोद शर्मा मनीष सिन्हा, मोहम्मद समीम, संतोष कुमार ,जावेद आलम, रंजीत डे , दीपक कुमार, जय कुमार झा, आलोक कुमार, एआईएसएफ के महासचिव विश्वजीत कुमार, रंजीत कुमार, नागेंद्र कुमार, ओम प्रकाश सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button