वाल्मीकिनगर के मनोहारी लोकेशनों पर शूटिंग करने वाले, निर्माता रंजन सिन्हा को जय प्रकाश जनता दल का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर कलाकारों में हर्ष

वाल्मीकिनगर के मनोहारी लोकेशनों पर शूटिंग करने वाले, निर्माता रंजन सिन्हा को जय प्रकाश जनता दल का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर कलाकारों में हर्ष


जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

वाल्मीकिनगर पश्चिमी चंपारण- भारत नेपाल सीमा पर प्रकृति की गोद में बसे वाल्मीकिनगर के आसपास के विभिन्न मनोहारी लोकेशनों पर दर्जनों शूटिंग करने वाले,निर्माता रंजन सिन्हा को जयप्रकाश जनता दल का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर स्थानीय कलाकारों में हर्ष व्याप्त है। ज्ञात हो कि बिहार वासी रंजन सिन्हा विगत कई वर्षों से दिल्ली में रह रहे हैं। दिल्ली से समय- समय पर वाल्मीकि नगर आकर इन्होंने आसपास के इलाकों में दर्जनों टेली फिल्म, वीडियो फिल्म ,एल्बम सहित कई शार्ट फिल्म का निर्माण किया है। जिसमें स्थानीय लोकेशन के साथ-साथ स्थानीय प्रतिभाशाली कलाकारों को भी देखा जा सकता है।इस बाबत निर्माता सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सिन्हा ने बताया कि जयप्रकाश जनता दल में मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, मैं उसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार करता हूं । श्री रंजन सिन्हा के प्रोडक्शन श्री गणेशा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले और भी सामाजिक फिल्म, धारावाहिक ,एवम् पारिवारिक एल्बम का निर्माण किया जाएगा। जिसमें भी चंपारण के प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका मिलेगा। अभिनेता एवं कैमरामैन संगीत आनंद ने रंजन सिन्हा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने आसपास के कलाकारों के लिए भी बेहतरीन कार्य किया है। निर्देशक राहुल के. श्रीवास्तव ने कहा कि वाल्मीकि नगर का लोकेशन बिहार के कश्मीर के रूप में जाना जाता है। फिल्म शूटिंग करने का सरकारी आदेश प्राप्त होते ही तथा कोरोना का कहर खत्म होने के पश्चात फिर से शूटिंग कार्य में तेजी लाई जाएगी। विदित हो कि लोकप्रिय अभिनेता और समाजसेवी डी. आनंद ने वाल्मीकि नगर में अंतरराष्ट्रीय ट्रस्ट स्वरांजलि सेवा संस्थान के माध्यम से स्वरांजलि रिकॉर्डिंग स्टूडियो, डबिंग,एवं वीडियो पोस्ट प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की है। जिसके माध्यम से अब तक सैकड़ों कार्य किए जा चुके हैं। और आगे भी प्रोडक्शन का कार्य जारी है। सरकारी योजनाओं पर आधारित कई डॉक्यूमेंट्री, वृत्तचित्र और गीतों का भी निर्माण किया जा चुका है। वाल्मीकि नगर में फिल्म निर्माताओं को पोस्ट प्रोडक्शन से संबंधित डबिंग सहित ऑडियो- वीडियो की सारी सुविधाएं दी जाती है। उन्होंने कहा कि स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित आगामी नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम में श्री सिन्हा सम्मानित किए जाएंगे। उम्मीद है कि जयप्रकाश जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजन सिन्हा के बैनर तले भी विभिन्न सामाजिक फिल्म का निर्माण किया जाएगा। जिसमें स्थानीय प्रतिभावान कलाकारों को पूर्ववत मौका मिलेगा। खबर मिलने के पश्चात नायक रूद्र तिवारी, नायक प्रशांत मिश्र, संगीत आनंद, गायिका भारती कुमारी, नायिका कुमारी संगीता, गायक एवं अभिनेता प्रभात रंजन सिंह, राजेश पंडित, रुदल अलबेला, शिव चंद्र शर्मा,अभिनेता उदय नारायण,लल्लू पटेल तथा विजय प्रकाश,आदि कलाकार आगामी शूटिंग की तैयारी में जुट गए हैं।

Related Articles

Back to top button