ग्रामीण आवास सहायक से गाली गलौज व मारपीट करने के मामले में प्रथमिकी दर्ज
ग्रामीण आवास सहायक से गाली गलौज व मारपीट करने के मामले में प्रथमिकी दर्ज
जेटीन्यूज़

कोटवा,(पूर्वी चम्पारण ): कोटवा प्रखंड कार्यालय परिसर में ग्रामीण आवास सहायक से गाली गलौज करने व मारपीट करने,सरकारी कागजात फाड़ने और फोन पर गाली गलौज करने का मामला सामने आया है।मामले में पीड़ित ग्रामीण आवास सहायक दिवाकर कुमार ने थाना में आवेदन देकर कोटवा पंचायत समिति सदस्य पम्मी देवी के पति पन्नालाल यादव पर उसके साथ मारपीट,गाली गलौज,सरकारी कागजात फाड़ने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है।थाना में दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि अपने पंचायत भ्रमण के पश्चात जब मै प्रखंड परिसर में आया तो कझिया गांव निवासी पन्ना लाल यादव जो पंचायत समिति सदस्य पम्मी देवी के पति है ने बुलाकर मेरे हाथ मे रखे सरकारी कागजात को छिनने का प्रयास किया।

विरोध करने पर पन्ना लाल यादव ने मेरे साथ मारपीट की तथा गाली गलौज किए तथा पूर्व मे भी मेरे पर्सनल मोबाइल पर फोन कर गाली गलौज किये थे और मारने की धमकी दिये थे।मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।प्रभारी थानाध्यक्ष नर्मदेश्वर सिंह सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


